ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

गिरिराज सिंह का ये हाल: सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के भाषण से पहले उठ कर चले गये डीएम और एसडीएम, गिरिराज का छलका दर्द

गिरिराज सिंह का ये हाल: सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के भाषण से पहले उठ कर चले गये डीएम और एसडीएम, गिरिराज का छलका दर्द

03-Sep-2023 07:25 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में आज अजब नजारा दिखा. एक सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ वहां के डीएम और एसडीएम भी मौजूद थे. लेकिन गिरिराज सिंह का भाषण शुरू होने से पहले डीएम और एसडीएम दोनों कार्यक्रम स्थल छोड़ कर चले गये. अधिकारियों के रवैये से नाराज गिरिराज सिंह ने मंच से ही अपनी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकारी सामान्य प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रहे हैं.


मामला गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र का है. बेगूसराय में गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का आज शिलान्यास हुआ. बरौनी रिफाइनरी इस स्टेडियम का 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार करा रही है. इस मौके पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह थे. कार्यक्रम में जिले के डीएम, एसडीएम समेत दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे.


डीएम ने कहा- वीसी है, एसडीएम बिना कुछ कहे खिसक गये

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से पहले जिले के डीएम का भाषण हुआ. अपने भाषण के दौरान ही डीएम ने कहा कि उनका वीडियो कांफ्रेंसिंग है, लिहाजा वे कार्यक्रम से जा रहे हैं. उनके जाने के तुरंत बाद एसडीएम भी बैगर कुछ कहे निकल गये. समारोह के आखिर में जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाषण देने के लिए उठे तो उन्होंने डीएम और एसडीएम को ढ़ूंढ़ा. लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. इसके बाद गिरिराज सिंह का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के सरकारी दल का केंद्रीय मंत्री तो हूं नही. तभी  डीएम कह के चले गए कि मुझे एक वीसी में जाना है. ये बेहद दुखद बात है. सत्ता किसी की हो लेकिन एक प्रोटोकॉल होता है. डीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग है और  एसडीओ तो बिना बताए ही चले गए क्योंकि वे किसी के खास आदमी होंगे.


कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी स्टेडियम बेगूसराय के खिलाड़ियों और आम लोगों की हृदयस्थली है. कई सालों से स्टेडियम जर्जर पड़ा हुआ था. बरौनी रिफाइनरी ने दो करोड़ 40 लाख की लागत से निर्माण शुरू करवा रही है. अब यहां हर सुविधा होगी जो किसी स्टेडियम में होनी चाहिये. गिरिराज सिंह ने कहा कि बरौनी रिफायनरी से बिहार सरकार को हर साल 9000 करोड़ का टैक्स मिल रहा है. बिहार सरकार को टैक्स का 25 परसेंट बेगूसराय के विकास के लिए खर्च करना चाहिए.