ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

घर में घुसकर 2 साल के बच्चे का अपहरण, 5 अपराधी वैशाली से गिरफ्तार, मासूम भी बरामद

घर में घुसकर 2 साल के बच्चे का अपहरण, 5 अपराधी वैशाली से गिरफ्तार, मासूम भी बरामद

31-Jul-2023 08:12 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY: पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नगर कॉलोनी इलाके से अपहृत 2 साल के अंकुश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पटना पुलिस ने वैशाली इलाके से अगवा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। वही इस मामले में 5 आरोपियों को 30 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।


दरअसल मामला बच्चे का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह से जुड़ा है। बीते 26 जुलाई को पटना सिटी के बहादुपुर थाना क्षेत्र के नगर कॉलोनी में राजमिस्त्री और लेबर के रूप में काम करने के लिए कुछ लोग सोनी देवी के घर आए थे। इस दौरान मौका पाकर इन लोगों ने सोनी देवी की 2 साल के बेटे को अगवा कर लिया और उसे वैशाली के रहने वाले दंपत्ति के हाथों एक लाख रुपए में बेच दिया।


बच्चे के गायब होने पर सोनी देवी ने राजमिस्त्री विजय सहनी और लेबर संतोष पासवान के खिलाफ अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया। थाने में अपहरण का मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV  कैमरे को पुलिस ने खंगालना शुरू किया। कैमरे की मदद से वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपहरण मामले में संलित पांच लोगों को पटना पुलिस ने वैशाली से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अगवा बच्चे को बरामद किया गया। 


फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को वैशाली से पटना लाया गया है। इन सभी पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इस रैकेट में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है और बच्चे को गायब करने का काम कब से कर रहे हैं और अभी तक कितने बच्चे को इन लोगों ने गायब किया है। इन गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस एक एक सवाल पूछ रही है। 


पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।उधर बेटे अंकुश की सकुशल बरामदगी के बाद सोनी देवी सदमें से बाहर निकली है। अंकुश के घर आते ही सोनी ने उसे सीने से लगा लिया। बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए सोनी देवी ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया।