ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

जेंडर चेंज कराने के बाद सरिता बनीं शरद, 23 नवंबर को गर्लफ्रेंड सविता से करने जा रहे शादी

जेंडर चेंज कराने के बाद सरिता बनीं शरद, 23 नवंबर को गर्लफ्रेंड सविता से करने जा रहे शादी

02-Nov-2023 06:17 PM

By First Bihar

DESK: लिंग परिवर्तन करा लड़के के रूप में नई पहचान पाने वाली सरिता को लोग अब शरद सिंह के रूप में जानने लगे हैं। शरद सिंह अगले 23 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी भी करने जा रहे हैं। शरद पहले सरिता थी जिसे एक लड़की से प्यार हो गया था। यह प्यार 18 साल पुराना था। दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन समाज और परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। 


क्योंकि दोनों के लड़की होने के कारण यह संभव नहीं था। तभी अपने प्यार को पाने के लिए सरिता ने जेंडर ही चेंज करवा लिया। आज वह सरिता से शरद बन गयी है। यह सब उसने अपने प्यार को पाने के लिए किया है। जेंडर चेंज होने के बाद से उसके चेहरे पर आदमी की तरह दाढ़ी और मूंछे भी आ गयी है। शरद सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड सविता सिंह से पिछले शुक्रवार को सगाई भी कर ली अब 23 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की रहने वाली है।


 सरिता ने पिछले साल ही लिंग परिवर्तन कराया था। सरिता से शरद बनने के बाद ट्रांसजेंडर कार्ड भी लिया। शरद सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात हैं और शाहजहांपुर के खुदागंज के रहने वाले है। शरद पैरों से दिव्यांग हैं। शरद ने बताया कि बचपन से ही उसके अंदर लड़कों वाली फीलिंग थी। उसे लड़के से नहीं बल्कि लड़की से प्यार हो गया। दोनों को लोग सहेली मानते थे लेकिन बाद में पता चला कि ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे के लिए जान देते है। 


सरिता अपनी सहेली सविता को पाने के लिए लिंग परिवर्तन कर शरद बन गया और आखिरकार उससे सगाई के बाद अब शादी करने जा रहा है। इस शादी की तैयारियां दोनों के घर में शुरू हो गयी है। परिवार के लोग पहले इस रिश्ते से इनकार कर रहे थे लेकिन जब सरिता जेंडर चेंज कर शरद बन गया तब परिवार वाले इस शादी को तैयार हुए।


 लिंग परिवर्तन के बाद सरिता के चेहरे पर दाढ़ी और मूंछ भी आ गया अब वह बिल्कुल लड़का की तरह लग रहा है। शरद की शादी 23 नवंबर को सविता के साथ होने जा रही है इस शादी में शामिल होने के लिए गेस्ट और परिवार वालों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। पूरा परिवार इस शादी को यादगार बनाने में जुटे हैं। \