ब्रेकिंग न्यूज़

Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें पेंट करने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत से मचा हड़कंप, गोदाम मालिक पर लापरवाही का आरोप BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश मधुबनी एसपी ने फिर की बड़ी कारवाई, हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सहनी को किया सस्पेंड Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट

मर्डर केस में राजद की पूर्व विधायक को उम्रकैद, पहले से हवालात की हवा खा रहे पति राजेन्द्र यादव

मर्डर केस में राजद की पूर्व विधायक को उम्रकैद, पहले से हवालात की हवा खा रहे पति राजेन्द्र यादव

25-Jan-2021 05:34 PM

By PANKAJ KUMAR

GAYA :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में से एक राजेन्द्र यादव की पत्नी और पूर्व विधायक कुंती देवी को मर्डर केस में कोर्ट ने आजीवन करवास की सजा सुनाई है. गया के अतरी सीट से राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को हत्या के मामले में ADJ-3 संगम सिंह की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा और 50 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया है. अर्थदंड न देने पर 1 साल की सजा बढ़ाने का फैसला सुनाया गया है.


इस मामले पर अपर लोक अभियोजक मसूद मंजर ने बताया कि गया के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमचक बथानी बाजार में 27 फरवरी 2013 को जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट पीट मार दिया गया था इस मामले में नीमचक बथानी थाना में 21/2013 कांड दर्ज की गई थी, जिसमें पूर्व विधायिका कुंती देवी और उसके बेटे रंजीत यादव सहित 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. वर्तमान में अभी अतरी विधानसभ क्षेत्र से रंजीत यादव राजद से विधायक है. बताया कि सुमिरक यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायिका कुंती देवी ट्रायल का सामना कर रही थी. सोमवार को ADJ-3 ने इस हत्याकांड में पूर्व राजद विधायिका कुंती देवी को आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 50 हजार रुपये का अर्थदंड का फैसला सुनाया. 


आपको बता दें कि पूर्व विधायिका कुंती देवीके पति पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव भी बच्ची की हत्या के मामले में साल 2005 से उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व राजद विधयिका कुंती देवी के पति अतरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राजेन्द्र यादव अभी जेल में बंद हैं.  साल 2005 में अतरी से निर्वाचित घोषित होने के बर्फ राजेन्द्र यादव अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस के साथ अपने गॉव माधोबीघा जा रहे थे. दरियापुर गॉव के समीप विजय जुलूस से हुई फायरिंग में छत पर खड़ी बच्ची मिंटू कुमारी की मौत गोली लगने से हो गई थी. इस मामले में राजेन्द्र यादव पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था लेकिन बाद में पकड़ा गया जो अभी उम्रकैद की सजा काट रहा है. अतरी विधानसभा क्षेत्र में राजेन्द्र यादव दबंग राजनेता के रूप में रहे हैं.  


5 साल पहले जेल में बंद राजद के पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने बथानी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष वाल्मिकी कुशवाहा को धमकी दी थी. प्रखंड अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराया था. इसकी पुष्टि पुलिस की ओर से की गई थी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुशवाहा ने बताया था कि मोबाइल नंबर 7857983607 पर 7739213386 नंबर से फोन आय था. तब कुंती देवी के पति ने कहा था कि तुम जेडीयू प्रत्याशी का मदद न कर के मेरी पत्नी कुंती देवी का मदद  करो.


आपको बता दें कि 1995, 2000 और फरवरी 2005 में लगातार तीन बार राजेन्द्र यादव जनता दल एवं राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक बने थे. नवंबर 2005 में राजेन्द्र यादव की पत्नी कुंति देवी विधायक रहीं तो 2010 में जदयू के कृष्णनंदन यादव ने कुंति देवी को हराकर इस सीट से चुनाव जीत लिया. 2015 के चुनाव में राजद की कुंति देवी लोजपा के अरविंद सिंह को हराकर फिर से विधानसभा पहुंची थी. तब लालू यादव और नीतीश कुमार साथ-साथ चुनावी मैदान में थे.


1990 में लालू प्रसाद यादव की सरकार आने के बाद से इस इलाके में नीमचक बथानी के रहनेवाले राजेन्द्र यादव और उनके परिवार का दबदबा रहा है. राजेन्द्र यादव खुद तीन बार 1995, 2000 और फरवरी 2005 में अतरी से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. जबकि उनकी पत्नी कुंति देवी नवंबर 2005 और 2015 में दो बार चुनाव जीतकर दस साल तक विधायक बनी. इस बार राजद ने राजेन्द्र यादव और कुंति देवी के बेटे और नीमचक बथानी के पूर्व प्रमुख अजय यादव उर्फ रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया था.