ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

बीजेपी नेता गजेंद्र झा पर गिरी गाज: BJP ने पार्टी से किया निष्कासित, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

बीजेपी नेता गजेंद्र झा पर गिरी गाज: BJP ने पार्टी से किया निष्कासित, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

21-Dec-2021 08:49 PM

By

DESK: बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महासचिव गजेंद्र झा पर पार्टी ने कार्रवाई की है। गजेंद्र झा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है। मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की है। 


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के बाद मधुबनी के भाजपा नेता गजेंद्र झा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख  रुपए का इनाम देने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने गजेंद्र झा पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है और स्पष्टीकरण पूछा है। इस संबंध में मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है।


बीजेपी के मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा द्वारा जारी पत्र में इस बात का जिक्र है कि आपके द्वारा की गयी अमर्यादित बयान से पार्टी को आघात पहुंचा है। आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गजेन्द्र झा से 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग की गयी है।   


गौरतलब है कि गजेंद्र झा ने सोमवार को यह बयान दिया था कि ब्राह्मण का बेटा यदि मांझी का जीभ काटकर लाता है तो उसे वे इनाम के तौर पर 11 लाख रुपया देंगे साथ ही जिन्दगी भर उसका भरण पोषण भी करेंगे। गजेंद्र झा ने कहा था कि उन्हें पहले लगता था कि जीतनराम मानसिक तौर पर बीमार हैं। उन्होंने अपनी संवेदनाए खो दी है। लेकिन एक बार नहीं है वो बार-बार इस तरह का बयान देते है जिसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा।  


गजेन्द्र झा ने चेतावनी दी थी कि होशियार हो जाइए यदि यही रवैय्या रहा तो आपकों इस सरजमी में रहना मुश्किल हो जाएगा। गजेंद्र झा ने कहा था कि सिर्फ मीडिया में आने के लिए मांझी बार-बार आपत्तिजनक बयान देते हैं। पद की गरिमा उन्हें नहीं है और हिन्दू सनातन धर्म में आस्था भी नहीं है। हिन्दू सनातन धर्म को बचाने के लिए यदि मर मिटना होगा तो मुझे वो भी मंजूर है।  


वही भारतीय जनता पार्टी के इस कार्रवाई का हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने स्वागत किया है। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि BJP नेतृत्व के द्वारा जीतन राम मांझी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गजेंद्र झा के ऊपर जो कार्रवाई हुई है उसका हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा स्वागत करता है। एनडीए में रहके कोई भी कार्यकर्ता और कोई भी नेता यदि एनडीए के किसी भी वरिष्ठ नेता को अपमानित करता है तो उसके ऊपर निसंदेह कार्रवाई होनी चाहिए। हमने यह मांग की थी। बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गजेंद्र झा जैसे नेताओं पर कार्रवाई करके यह साबित कर दिया है कि एनडीए मजबुत है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह है कि वे तमाम नेता जो लगातार जीतन मांझी जी के खिलाफत कर रहे उनके ऊपर अविलंब कार्रवाई करे यही गठबंधन हित में होगा।