Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना
12-Feb-2023 07:56 PM
By First Bihar
DESK: देश में इन दिनों सेलेब्रेटिज की शादियों की खूब चर्चा हो रही है. चाहे वे बॉलीवुड के स्टार्स की शादी हो या फिर मशहूर क्रिकेटरों की. पहले क्रिकेटर केएल राहुल ने एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी की. फिर हॉट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे लिए. लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर आयी है. मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांडया की एक्टर-मॉडल वाइफ नताशा स्टेनकोविक फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं.
कैसी है ये शादी
बता दें कि हार्दिक पांड्या औऱ नताशा स्टेनकोविक ने तीन साल पहले शादी की थी. तीन साल पहले हार्दिक ने बहुत ही निजी तरीके से नताशा के साथ शादी की थी. इसमें दो-चार लोग ही मौजूद थे. दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है. लेकिन अब नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने भारतीय परंपरा के मुताबिक फिर से शादी करने का फैसला लिया है. नताशा और हार्दिक भव्य तरीके से शादी की रस्में निभायेंगे जिसमें दोनों के करीबी लोगों के अलावा कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
उदयपुर में शाही तरीके से होगी शादी
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक भारतीय ट्रेडिशन से नताशा और हार्दिक की शादी की रस्में राजस्थान के उदयपुर में होंगी. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक हार्दिक पांड्या औऱ नताशा ने तीन साल पहले बहुत जल्दी में शादी कर ली थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज किया था. लेकिन अब कोर्ट मैरिज के बाद वो फिर से शादी करेंगे. दरअसल तीन साल पहले से ही उनके मन में था कि वे लैविश तरीके से शादी करेंगे. अब ये कपल अपना सपना पूरा करने जा रहा है.
ऐसे होगी ये शाही शादी
उदयपुर के हेरिटेज होटल में नताशा और हार्दिक की वेडिंग सेरेमनी 13-16 फरवरी तक होगी. दोनों इसको लेकर खासे एक्साइटेड हैं. 13 फरवरी को प्री-वेडिंग सेरेमनी हल्दी, मेहंदी और संगीत होगा. शादी के मौके पर नताशा व्हाइट कलर का Dolce and Gabbana का गाउन पहनेंगी. वैसे कपल ने अपनी इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
बता दें कि 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी हुई थी. 2020 के नए साल के मौके पर हार्दिक ने एक शिप पर नताशा को प्रपोज किया था. नताशा के हां करने के बाद हार्दिक ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी. उनकी सगाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को बेहद निजी तरीके से शादी कर ली थी. जुलाई 2020 में उन्हें एक बेटा भी हुआ.