बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां
18-Oct-2022 08:28 PM
By
BEGUSARAI: बेगूसराय में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम लड़के ने फेसबुक पर पहले हिन्दू लड़की से दोस्ती की फिर मोबाइल पर बात करते-करते उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। जिसके बाद कोर्ट में शादी की फिर मंदिर में भी शादी रचाई और जब लड़की प्रेग्रेंट हुई तो उसे छोड़ दिया और अब भूल जाने की बात कह रहा है और लड़की को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने खुद अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखा।
पीड़िता का कहना है कि अब उसके परिजन भी उसका साथ नहीं दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब प्यार और शादी अपनी मर्जी से की है तो उसे कौन भुगतेगा। दो माह की गर्भवती पीड़िता अब बेगूसराय से लेकर समस्तीपुर तक महिला थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन अब तक ना तो केस दर्ज किया गया है और ना ही इस मामले मे कोई कार्रवाई ही की जा रही है।
दरअसल समस्तीपुर की रहने वाली चांदनी कुमारी बेगूसराय में एक मॉल में काम करती थी। चांदनी का आरोप है कि जनवरी 2020 में फेसबुक के जरिए सहरसा जिले के पचगछिया निवासी मोहम्मद आफताब आलम से दोस्ती हुई थी जो धीरे-धीरे बातचीत के बाद प्यार में बदल गया और आफताब आलम शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा और कई बार गर्भपात भी कराया। काफी दबाव पड़ने पर जनवरी 2022 में बेगूसराय के काली मंदिर में रसीद कटा कर दोनों ने शादी कर ली और बेगूसराय शहर के काली स्थान चौक पर एक किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगा।
इस बीच अफताब कभी अपने गांव में रहता तो कभी यहां आकर साथ में भी रहने लगा। चांदनी का आरोप है कई बार आफताब आलम पर अपने ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाने लगी तो आफताब आलम उसे छोड़कर भाग गया। उसका कहा था कि घर में बहन की शादी है। बहन की शादी हो जाने तो तब तुम्हे घर ले जाएंगे। इतना कहकर वह फरार हो गया। चांदनी का आरोप है कि अफताब के परिजनों से लगातार धमकी दे मिल रहा है वह दो माह की गर्भवती हैं, अफताब के परिजनों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही कि गर्भपात करा लो और उसे छोड़ दो। इसके लिए पीड़िता को दो लाख रुपये की लालच दी गयी।
युवक के परिजनों द्वारा यह कहा कि गर्भपात करवा लोग और मेरे बेटे को छोड़ दो। लेकिन पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। कहा कि पैसे की लालच मुझे नहीं है। मुझे बस न्याय की जरूरत है। पीड़िता ने बेगूसराय महिला थाने में शिकायत करने पहुंची तब वहां की पुलिस ने यह कहकर भगा दिया कि समस्तीपुर महिला थाना चली जाओ वही जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना क्योंकि पीड़िता समस्तीपुर जिले की ही रहने वाली है। पीड़िता जब समस्तीपुर महिला थाना पहुंची तो वहां से घटनास्थल बेगूसराय बता वहां से भी पुलिस वालों ने लौटा दिया कहा कि बेगूसराय चली जाओ क्योंकि घटना वहीं हुआ है।
मामला समस्तीपुर में कैसे दर्ज होगा। पीड़िता बेगूसराय से समस्तीपुर और समस्तीपुर से बेगूसराय जा जाकर थक चुकी है। थाने का चक्कर लगाने के बाद आज तक उसका केस दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता लगातार न्याय के लिए भटक रही है लेकिन अब तक ना तो मामला दर्ज हुआ और ना ही कोई कार्रवाई की गयी। पीड़िता ने कहा पति ने जहां साथ छोड़ दिया वहीं अब उसके मायके वाले भी साथ देने को तैयार नहीं हैं वह न्याय के लिए भटक रही है लेकिन उसका साथ कोई नहीं दे रहा है। इसलिए पीड़िता मीडिया के सामने आई है और सरकार से न्याय की मांग कर रही है।