ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन का एक और मौका, 14 नवंबर है अंतिम तिथि

इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन का एक और मौका, 14 नवंबर है अंतिम तिथि

02-Nov-2022 09:57 AM

By

PATNA : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को नामांकन का एक और मौका देने का बड़ा निर्णय लिया है। इंजीनियरिंग कोर्स में नामांकन लेने की चाहत रखने वाले छात्र अब आज यानि बुधवार से अपना ऑफलाइन नामांकन करवा सकते है। हालांकि, यह नामांकन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) मेधा सूची के अनुसार ही होगा। 


दरअसल, राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं थीं। जिसको देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि इन सीटों को भरने के लिए छात्रों को एकबार फिर से मौका दिया जाए। जिसके बाद अब ऑफलाइन नामांकन करवाने का फैसला किया गया है। यह ऑफलाइन नामांकन 14 नवंबर तक होगा। बीसीईसीई के अनुसार राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक व बीई में रिक्त करीब छह हजार से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। 


बता दें कि, इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्रों का जेईई मेन 2022 का स्कोर के साथ 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि आरक्षित वर्गों के जो उम्मीदवार सामान्य कोटि की मेधा सूची में शामिल हैं, उनके रौल नंबर सामान्य कोटि के मेधा सूची में तथा साथ ही उनकी संबंधित आरक्षित कोटि के मेधा सूची में भी अंकित है। ऐसे उम्मीदवारों को नियमानुसार यह सुविधा रहेगी कि वे संस्थान, पाठ्यक्रम के चुनाव में सामान्य कोटि के मेधा क्रमांक पर काउंसिलिंग में अपनी आरक्षित कोटि का लाभ स्वेच्छानुसार तब तक ले सकते हैं।


इधर, जिन छात्रों ने फर्स्ट या द्वितीय काउंसिलिंग में अपना नामांकन करवा लिया है, उनको  मूल प्रमाण पत्र अगर नामांकित संस्थान में जमा है तो वैसी स्थिति में अभ्यर्थी जिस चक्र की काउंसिलिंग से नामांकित हुए हैं, उस चक्र का प्रमाण का सत्यापन एवं नामांकन शुल्क की रसीद अथवा नामांकित संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।