ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

BIHAR NEWS : ड्यूटी पर जा रही ANM की बीच रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR NEWS : ड्यूटी पर जा रही ANM की बीच रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

07-Dec-2024 03:04 PM

By SANT SAROJ

SAPUAL : बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत 49 वर्षीय एएनएम मीरा कुमारी की ड्यूटी पर जाते समय अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


जानकारी के अनुसार, मीरा कुमारी ई-रिक्शा से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से महेशुआ पंचायत के गंभीरपुर गजहर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रही थीं। गजहर की ओर जाने वाली सड़क पर उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने कुछ कदम बढ़ाए,वे अचानक गिर पड़ीं और बेसुध हो गईं। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना के समय मृतका का इकलौता पुत्र भी उनके साथ था, जो अपनी मां की मृत्यु के बाद शोक में है। प्रत्यक्षदर्शी आशा कार्यकर्ता उषा कानाबागची ने बताया कि मीरा कुमारी ने ई-रिक्शा से उतरकर दो-तीन कदम ही चले थे कि अचानक लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गईं और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। जीभ वगेरह बाहर निकल गया था।


जबकि अस्पताल में मौजूद यूनिसेफ के प्रखंड स्वास्थ्य कॉर्डिनेटर किशोर कुमार ने बताया कि मीरा कुमारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर गंभीरपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड और एम-आशा का प्रशिक्षण देने के लिए जा रही थीं और रास्ते में उसकी मौत हो गई है।


बताया जा रहा है कि मीरा कुमारी मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के काली मंदिर रोड हवेली खड़गपुर की रहने वाली थीं। उन्होंने वर्ष 2008 में संविदा पर एएनएम के पद पर नौकरी शुरू की थी और 2019 में स्थायी नियुक्ति के बाद उनकी तैनाती त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में की गई थी। मीरा कुमारी की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच और आगे की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।