PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता
17-Apr-2023 08:29 AM
By First Bihar
GOPALGANJ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। बिहार के गोपालगंज में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही यूपी से बिहार में आनेवाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
दरसअल,गोपालगंज पुलिस कार्यालय की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने या भड़काऊ पोस्ट लिखने और अफवाह फैलाने वाले एक-एक यूजर्स पर नजर रखी जा रही है। वहीं, ऐसे लोगों को चिन्हित करने के बाद आइपीसी की धाराओं के अंतर्गत एफआइआर भी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात खुद सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस कार्यालय से जारी किये गये सूचना के अनुसार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना या अफवाह फैलाना साइबर अपराध के तहत आता है। ऐसे यूजर्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153ए और आईपीसी की धारा-505 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही बक्सर में भी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। स्टेशन परिसर में सादे लिवास के साथ साथ बड़ी संख्या में वर्दीधारी जवानों को तैनात किया गया है। स्टेशन पर आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है और रेल पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
इसके साथ ही पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की हत्या की जांच के लिए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है कि, इस हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अगुआई में एक विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाए।
आपको बताते चलें कि, शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाए गए गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों डॉन ब्रदर्स की हत्या के बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रयागराज में हुई इस घटना के बाद बिहार के बक्सर स्टेशन पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।