ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, मृतकों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, मृतकों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

21-Nov-2021 04:49 PM

By

PATNA: दिल को दहला देने वाली तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक एक मां ने अपनी जान दे दी। पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा धर्मकांटा में लगे कैमरे में महिला की तस्वीरें कैद हो गयी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।


वायरल इस वीडियो की यदि बात की जाए तो इसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदती नजर आ रही है। पहले महिला ने गोद में लिए बच्चे को कुएं में डाला फिर अपने दूसरे बच्चे को जिसके बाद वह खुद भी कुएं में कूदती नजर आई। महिला के आत्महत्या की तस्वीर बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा स्थित धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। 


घटना के करीब दो घंटे बाद धर्मकांटा में काम करने वाले लोगों की नजर सीसीटीवी में कैद इस फुटेज पर पड़ी। जिसे देख लोगों के रोंगते खड़े हो गये। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि घटना बीते रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका और बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला लेकिन अब तक तीनों में से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है।


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को कुएं के पास घूमते देखा गया था। घटना के वक्त कुएं के पास कोई मौजूद नहीं था तभी उसने पहले गोद में लिए मासूम को कुएं में फेंका फिर उसके बाद तीन साल बच्चे को भी कुएं में गिरा दिया। दोनों बच्चोंं को कुएं में फेंकने के बाद महिला खुद भी कुएं में कूद गयी। इस घटना का पता तब चला जब पास स्थित धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी में महिला के आत्महत्या की तस्वीर कैद हो गयी। 


सीसीटीवी को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। काफी मशक्कत के बाद महिला और दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन किसी ने ना तो महिला को पहचाना और ना ही बच्चों को। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान हैं। महिला ने आखिर यह कदम क्यों उठाया इस सवाल का जवाब अब तक सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।