ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

देशभर में रोबोटिक तकनीक से घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण की ट्रेनिंग दे रहे पटना के डॉ. आशीष सिंह

देशभर में रोबोटिक तकनीक से घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण की ट्रेनिंग दे रहे पटना के डॉ. आशीष सिंह

16-Jun-2022 06:48 PM

By

PATNA: राजधानी पटना स्थित अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन के मेडिकल डायरेक्टर और रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण करने वाले देश के शीर्ष सर्जन डॉ.आशीष सिंह अब देश भर के ऑर्थोपेडिक्स सर्जनों को रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वे एक विख्यात सर्जन के साथ ही अब शिक्षक की भी भूमिका में हैं। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में 1 जून को उन्होंने जो ट्रेनिंग दी है उसकी चर्चा देश भर में हो रही है। अब देश के कई दूसरे प्रतिष्ठित अस्पतालों की ओर से भी उन्हें आकर ट्रेनिंग देने का आमंत्रण मिल रहा है।


डॉ आशीष सिंह जहां भी ट्रेनिंग देने जाते वहां डॉक्टरों को रोबोटिक तकनीक से सर्जरी कर के भी सिखाते हैं। डॉ. आशीष सिंह को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से पहले अमृतसर के प्रकाश हॉस्पिटल में भी सर्जरी और ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया जा चुका है। शिक्षक के रूप में इस नये अनुभव को लेकर डॉ आशीष सिंह कहते हैं कि हैदराबाद अपोलो अस्पताल में एक शिक्षक और गेस्ट सर्जन के रूप में जाना उनके लिए गौरव की बात है। इस दौरान डॉ. जयराम चंद्र पिंगले और डॉ. बालू के साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा। इन दोनों से काफी कुछ सीखने को मिला। 82 वर्ष के डॉ जयराम चंद्र पिंगले इस उम्र में भी बेहद एक्टिव और हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहते हैं। 


डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि शिक्षक के रूप में वे आगे भी देश के विभिन्न शहरों में जाकर डॉक्टरों को अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक की ट्रेनिंग देना चाहते हैं ताकि देश के अधिक से अधिक मरीजों को जोड़ प्रत्यारोपण के नए और बेहतर इलाज का लाभ मिल सके। देश भर में हड्डी रोग और रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आशीष सिंह प्रसिद्ध हैं। वे कहते हैं कि घुटनों और कूल्हे के प्रत्यारोपण की आधुनिक रोबोटिक तकनीक की मदद से 100 प्रतिशत तक सफलता मिलती है। 


बदलती जीवनशैली और लंबी उम्र होने के कारण एक बड़ी आबादी को आज घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। इसको लेकर अभी भी मरीजों में बहुत सी गलतफहमियां हैं और जागरूकता की कमी है। आज के समय में जोड़ प्रत्यारोपण की सर्वश्रेष्ठ सर्जरी रोबोटिक आर्म की सहायता से होती है जो इस क्षेत्र की नई तकनीक है। कुछ समय पहले तक यह यूरोप और अमेरिका में ही होती थी। भारत में सबसे पहले इसकी शुरुआत डॉ. आशीष सिंह ने की है। अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन, पटना में विश्व की अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोट लियो-2,  भारत में सबसे पहले अगस्त 2020 से ही मौजूद है। इसके बाद ही देश के अन्य शहरों में यह सुविधा उपलब्ध हुई है।