ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया

दिल्ली से पटना पहुंचते ही कार्यकर्ताओं से मिले पशुपति पारस, कहा-हमलोगों के साथ अन्याय हुआ है..किसी भी हाल में हाजीपुर से लड़ेंगे

दिल्ली से पटना पहुंचते ही कार्यकर्ताओं से मिले पशुपति पारस, कहा-हमलोगों के साथ अन्याय हुआ है..किसी भी हाल में हाजीपुर से लड़ेंगे

19-Mar-2024 07:25 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने आज केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में इस्तीफा देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि..मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। मुझे एक भी सीट नहीं दी गई है। इस्तीफा देने के बाद पशुपति पारस शाम में पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच गये। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से उन्होंने बातचीत की। 


पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि अभी वो एनडीए में हैं अलग नहीं हुए हैं। हमलोगों के साथ भारी अन्याय हुआ है। हमारे नेता पशुपति पारस का फैसला हिमालय की तरह अडिग है। वो किसी भी हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से चुनाव भी जीतेंगे। दो तीन दिन में पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसके तहत आगे की रणनिती तैयार की जाएगी। 


वही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के चिराग की पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज को चुनाव लड़ना होगा तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से ही लड़ेंगे। चिराग पासवान के साथ जाने का दूर-दूर तक सवाल पैदा नहीं होता है। हमारे नेता पशुपति पारस दिल्ली से आज ही पटना आए हैं। बिहार के कार्यकर्ता और नेता उनसे मिलने पहुंचे हैं। अभी पार्टी की कोई आधिकारिक बैठक नहीं बुलाई गयी है लेकिन अगले दो तीन दिनों में पार्टी बड़ी बैठक बुलाएगी। 


इस बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसके तहत आगे की रणनिती तैयार की जाएगी। वही यह भी कहा कि चुनाव के वक्त कई तरह की भ्रामक खबरें चलती है। इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हमारे पार्टी को दरकिनार किया गया है। जिसके बाद हमारे नेता ने अपना इस्तीफा केंद्रीय मंत्री पद से दे दिया है। हमारा सम्मान नहीं हुआ है जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। 


पार्टी से अनदेखी की गयी है। जबकि एनडीए के सबसे इमानदार एलाइंस हम ही थे। बहुत लोग तो ऐसे थे जो आया राम गया राम जैसे थे लेकिन उसे तब्बजों दी गयी। ऐसे लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। इसलिए एक भी पल मंत्रिमंडल में बने रहने का औचित्य नहीं था। हमारे नेता पशुपति पारस ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब आगे की रणनिती तैयार की जा रही है।