Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने High Voltage Drama: गर्लफ्रेंड के साथ उठा रहा था चाउमिन का लुत्फ़, माँ ने देखा तो बीच सड़क सिर से उतार दिया प्यार का भूत Bihar Assembly Election 2025: JDU ने तेजस्वी के EBC प्रेम की खोली पोल , कहा- RJD का रा. अध्यक्ष-लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विप में नेता-राबड़ी देवी और ... Rahul Gandhi apology on Sikh riots: 1984 दंगों पर वोलें राहुल गांधी...कांग्रेस से हुईं गलतियां, जिम्मेदारी लेने को तैयार Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ‘ECINET’ ऐप का जल्द करेगा शुभारंभ..इससे क्या होंगे लाभ ? जानें... Bihar Crime News: मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप, बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर से बुलाकर व्यवसायी को मारी गोली Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों में दोपहर 1.45 बजे तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट
08-Aug-2021 02:16 PM
By
PATNA : भारत की सबसे सुरक्षित और खास ट्रेन माने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक लड़की के साथ रेप की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. चलती ट्रेन में एक स्टाफ ने जबरन केबिन में बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है. इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.
बलात्कार की यह घटना 02958 डाउन नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्णिम जयंती राजधानी एक्सप्रेस में हुई है. बिहार की रहने वाली 17 साल की एक लड़की के साथ चलती ट्रेन में एक स्टाफ ने रेप किया. वारदात को अंजाम देने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि रेलवे को सेवा देने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी का कर्मचारी बताया जा रहा है.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुंगेर की रहने वाली एक युवती घर से भागकर जयपुर पहुंच गई थी. मंगलवार शाम वो पटना जाने के लिए जयपुर स्टेशन पहुंची. रात करीब 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर दिल्ली से अहमदाबाद जा रही राजधानी एक्सप्रेस पहुंची. लड़की ने सुनील नाम के कोच अटेंडेंट से पूछा कि मुझे पटना जाना है, ये ट्रेन कहां जाएगी. तो सुनील ने कहा कि ट्रेन अहमदाबाद जाएगी, पर तुम आ जाओ मैं पटना पहुंचा दूंगा.
पीड़िता का कहना है कि सुनील की बातों में आकर वह राजधानी में चढ़ गई. सुनील ने उसे सेकंड एसी के अटेंडेंट केबिन में बैठा दिया. सफर के करीब 20 मिनट बाद ही उसे नींद आ गई. लेकिन जब आधे घंटे बाद युवती की नींद खुली, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा था. बाद में सुनील ने उसे धमकाया और मामले पर चुप रहने के लिए कहा."
आरोपी सुनील, अटेंडेंट
सुबह 9 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंची युवती बाहर ऑटो रिक्शा चालक से पटना जाने के लिए पूछने लगी. तभी अहमदाबाद आरपीएफ में तैनात दारोगा ऋचा रेपस्वाल अपने स्टाफ के साथ प्लेटफार्म नंबर एक स्थित अपने ऑफिस में जा रही थीं. ऋचा रेपस्वाल इसी राजधानी एक्सप्रेस में एक बैग चोरी की घटना की जानकारी लेकर ऑफिस में लौट रही थीं. लेकिन जब उन्होंने देखा कि नाबालिग बच्ची दो ड्राइवर से बात कर रही है और काफी डरी सहमी सी दिख रही है. ऋचा ने फौरन उस बच्ची से बात की और उसके बारे में पूछा.
ऋचा रेपस्वाल, दारोगा, आरपीएफ, अहमदाबाद
पीड़िता को दारोगा ऋचा रेपस्वाल अपने साथ लेकर आईं और उन्होंने रेप का मामला दर्ज कराया. ऋचा ने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन एनजीओ को भी दी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को एनजीओ के चांसलर को बताया. उसने बताया कि आखिरकार किस तरीके से आरोपी सुनील ने उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद रेल विभाग में हलचल मच गई.
ऋचा रेपस्वाल, दारोगा, आरपीएफ, अहमदाबाद (File)
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के एक बयान में कहा गया है कि आरोपी स्टाफ रेलवे कर्मचारी नहीं है बल्कि ऑन-बोर्ड अटेंडेंट प्रदान करने के लिए अनुबंधित एजेंसी से है. ओरिएंटल एजेंसी के ठेकेदार वर्तमान में मंडल में 20 विभिन्न ट्रेनों में सेवारत 35 कर्मियों को प्रदान करते हैं. वरिष्ठ पीआरओ जेके जयंत ने आगे कहा कि डब्ल्यूआर मुख्यालय से उचित कार्रवाई का आदेश दिया गया है. एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने और रेलवे में कहीं भी अनुबंध के लिए आवेदन करने से रोकने की प्रक्रिया चल रही है."