ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पुल की रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार से दो की माैत, 4 घायल

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पुल की रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार से दो की माैत, 4 घायल

06-Apr-2023 02:25 PM

By First Bihar

DARBHANGA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं सड़क हादसों में लोगों की जान न जा रही हो। इस बीच अब एक ताजा मामला दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तेज रफ़्तार कार  अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई। जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बाइक सवार को बचाने में एक बैंक अधिकारी की आल्टो कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बैंक अधिकारी के पिता और पत्नी की माैत हो गई। जबकि बैंक अधिकारी, उनकी मां और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जिले के सदर थानाक्षेत्र के सीता पेट्रोल पंप स्थित दयाल ढाबा के पास का बताया जा रहा है। 


बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र के सुस्ता निवासी बैंककर्मी रतन शंकर अपने माता-पिता, पत्नी, पुत्र और पुत्री को लेकर अपने घर से कूच बिहार ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग के ऊपर चढ़ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था। चीख-पुकार और टक्कर की जोरदार आवाज से आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना के बाद बाईं लेन पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला।


इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे घायलों के स्वजन सभी को एसकेएमसीएच ले गए। वहां चिकित्सकाें ने बैंककर्मी रतन शंकर के पिता शारदा प्रसाद (62) और उनकी पत्नी तन्नू वर्मा (32) को मृत घोषित कर दिया। जबकि आठ माह की पुत्री दिवा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं रतन शंकर, उनकी माता वंदना देवी और पुत्र भी घायल हैं।


थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय निजी अस्पताल से सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है। इसके बाद सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां शारदा प्रसाद और उनकी बहू तन्नू वर्मा की मौत हो गई। पौत्री की मौत होने की सूचना नहीं है। शेष सभी इलाजरत हैं। क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। सभी सामान को सुरक्षित रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।