ब्रेकिंग न्यूज़

Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा

साइबर ठगों से सावधान: 5 हजार में iPhone लेने के चक्कर में गवां बैठी 27 हजार रूपये, फिर वो हुआ जो पीड़िता ने सोचा ना था

साइबर ठगों से सावधान: 5 हजार में iPhone लेने के चक्कर में गवां बैठी 27 हजार रूपये, फिर वो हुआ जो पीड़िता ने सोचा ना था

14-Feb-2024 10:27 PM

By First Bihar

MUNGER: आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाईल आ गया है। जिसके जरिये लोग सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। लेकिन थोड़ी लापरवाही और लालच के चक्कर में लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं। अब मुंगेर का ही मामला ले लीजिए जहां साइबर ठगों ने एक महिला को आईफोन का लालच देकर 27 हजार रूपये की ठगी कर ली। महिला ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की।


मुंगेर में सोशल मीडिया पर ठगी का मामला सामने आया है। जमालपुर प्रखंड के जानकी नगर पंचायत क्षेत्र के मिल्की चक एक नम्बर गांव की रहने वाली मधुमिता कुमारी का बेटा मोबाइल देख रहा था। वह इंस्टाग्राम पर रील देखने लगा तभी इंस्टाग्राम पर 5 हजार रुपये में आईफोन मिलने का ऐड उसे दिखा। फिर क्या उसने तुरंत ही आईफोन का आर्डर कर दिया। 


इस संबंध में मधुमिता ने बताया कि साइबर ठगों ने पहले 5 हजार रूपया लिया फिर धीरे-धीरे चार बार में उसने 27348 रुपया अकाउंट पर मंगवा लिया और मोबाइल बंद कर लिया। जब तब वो समझ पाती तब तक साइबर अपराधी उन्हें अपना शिकार बना चुका था। खुद को ठगे जाने का एहसास महिला को और उनके बेटे को हो चुका था। आनन-फानन में वो मुंगेर के लाल दरवाजा में स्थित साइबर थाना पहुंच गए जहां साइबर थाने के थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को लिखित शिकायत दर्ज कराया। 


वही महिला ने साइबर थाने के अलावे ऑनलाइन एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज किया। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर ठगों ने साइबर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 12 फरवरी को महिला के खाते में लिये गये 27,348 रूपये वापस कर दिया। जिसके बाद महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली। 


इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि पुलिस की दबिश को देखते हुए साइबर ठगों ने महिला से संपर्क किया और महिला के खाते में 12 फरवरी को 27348 वापस कर दिया। पैसा वापस होते ही महिला थाने पर पहुंची और अपनी शिकायत को वापस लिया। शिकायत वापस करने संबंधी भी उन्होंने आवेदन भी दिया है। 


उन्होंने कहा कि लोग जागरुक रहे और मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि किसी तरह का लालच दिया जाता है या फिर कोई गिफ्ट देने का एड आता है तो अलर्ट हो जाए। साइबर ठगों के जाल में नहीं फंसे। सही साइट पर जाकर ही ऑनलाइन खरीदारी करें। 


साइबर थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी के साथ साइबर ठगी होता है तो तुरन्त NCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराये या फिर 1930 या साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अपनी पहचान सुरक्षित रखें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने की जल्दबाजी न करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।