ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन नरपतगंज से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल

साइबर ठगों ने जज साहब को भी नहीं छोड़ा: yono SBI app डाउनलोड कराने के बहाने अकाउंट से गायब कर दिया 8.49 लाख रुपये

साइबर ठगों ने जज साहब को भी नहीं छोड़ा: yono SBI app डाउनलोड कराने के बहाने अकाउंट से गायब कर दिया 8.49 लाख रुपये

14-Jun-2024 05:08 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: साइबर अपराधियों ने बिहार को जामताड़ा बनाकर रख दिया है। आए दिन इनके शिकार कोई ना कोई हो रहा है। इन ठगों की करतूत से लोग परेशान हैं। लोगों की गाढ़ी कमाई को ये लोग झण भर गायब कर देते हैं। किसी ना किसी बहाने से भोलेभाले लोगों को साइबर क्रिमिनल अपना शिकार बनाते हैं। जानकारी के अभाव में कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं। इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती है लेकिन पुलिस भी इन्हें रोक पाने में असफल साबित हो रही है। 


ऐसा लगता है कि साइबर अपराधियों के मन में पुलिस का डर खत्म हो गया है। तभी तो अब साइबर ठग जज साहब को निशाना बनाने से भी नहीं डर रहे हैं। इसी से समझा जा सकता है कि साइबर ठग कितने बेखौफ हो गये हैं कि जज साहब को अपना निशाना बना रहे हैं। मामला भागलपुर के नवगछिया की है जहां नवगछिया ACJM महेश्वर नाथ पांडेय से एसबीआई का YONO app डाउनलोड कराने के बहाने फर्जीवाड़ा किया गया। 


एसीजेएम के एसबीआई अकाउंट से 8 लाख 49 हजार रुपये गायब कर दिया। इस संबंध में जज साहब ने नवगछिया साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 12 जून को नवगछिया के साइबर थाने में कांड संख्या 8/2024 दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। नवगछिया एसीजेएम महेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि सासाराम के आदमपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में उनका अकाउंट हैं। 


इस बैंक से उन्होंने कार लोन लिया था। 11 जून को मोबाइल पर एक मैसेज आया कि जिसमें ब्रांच मैनेजर से मिलने को कहा गया था। जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आया उस पर कॉल करने पर ब्रांच मैनेजर की जगह साइबर फ्रॉड से बात हुई। जो खुद को एसबीआई का मैनेजर बता उन्हें झांसे में ले लिया। 


फिर साइबर ठग ने एसबीआई का योनो लाइट एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा।   इसी दौरान उनसे जरूरी जानकारी हासिल कर लिया। जिसके बाद जज साहब के अकाउंट से 8 लाख 49 हजार रुपये गायब हो गये। इस मामले में केस दर्ज हो गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।