Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती सहरसा में बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत दूसरे युवक की हालत नाजुक Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की क्या है पांच बड़ी मांगें...वंचितों के लिए सामाजिक न्याय की नई परिभाषा या महज़ चुनावी चाल? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Seema Haider Attacked: सीमा हैदर को जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार Bihar Crime News: छतिया में छह गोली ठोक देवेले.. हथियार लहराते लड़कों का वीडियो हुआ वायरल
27-Jul-2021 06:33 PM
By BADAL ROHAN
PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां करंट लगने से दो लोगों की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जीरो माइल फोरलेन पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। आक्रोशित लोगों ने बिजली से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने और यातायात बहाल कराने में जुटी है।
घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के आईओसी कॉलोनी की है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृह स्वामी पिता और पुत्र घर बनाने के लिए भट्ठा से ईंट लाने गये थे। ट्रैक्टर से ईंट लेकर वे घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान दोनों ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। तभी ईटों से लदा ट्रैक्टर एक गड्ढे में पलट गया। जिसके बाद बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गये। आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नालंदा निवासी 50 वर्षीय पिता मुन्नी लाल और 28 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र राउत के रूप में हुई है। जो आईओसी कॉलोनी में अपना नया मकान बना रहे थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वही स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। घटना से गुस्साएं लोगों ने जीरो माइल फोरलेन के पास जमकर हंगामा मचाया। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिता और पुत्र काल के गाल में समा गए है। बिजली विभाग अपनी गलती मानने के बजाए मृतक व्यक्ति पर ही लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और मुआवजा देने के बजाए पीड़ित परिजनों को धमका रहे है। जबकि थाने में बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि पिता और पुत्र ट्रैक्टर पर बैठ कर ईट ला रहे थे उसी दौरान ईंट लदा ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट गया और सड़क किनारे बिजली की लटकती तार में सट गया। जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट आ गई और ट्रैक्टर पर बैठे पिता और पुत्र दोनो करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनो को करंट की जकड़न से छुड़ाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों की पहचान नालंदा जिला के रहने वाले 50 वर्षीय पिता मुन्नी लाल और दूसरा 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राउत के रूप में की है। जो आईओसी कालोनी में अपना नया मकान बना रहे थे। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वही स्थानीय लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है और घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।