ब्रेकिंग न्यूज़

Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी के बनाए गए डायरेक्टर Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज

कोरोना काल में गुजरात से लौटे श्रमिकों को घर में नहीं मिली एंट्री, नाव पर मछली खाकर काट रहे जिंदगी

कोरोना काल में गुजरात से लौटे श्रमिकों को घर में नहीं मिली एंट्री, नाव पर मछली खाकर काट रहे जिंदगी

28-May-2020 10:01 AM

By

DESK : रोजी-रोटी की तलाश में इंसान अपने घर परिवार से दूर जाने को मजबूर होता है. पर जब कोई काम-धंधा न रह जाए तो वापस अपने घर लौटने में ही भलाई है. यही सोच कर देश के करोड़ों प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर वापस लौटने की जद्दोजहद में लागे हुए हैं. कुछ खुशनसीब लोग तमाम मुश्किलों को झेलते हुए वापस लौट भी आए, पर परेशानियां हैं कि उनका पीछा नहीं छोड़ रही. शहरों को छोड़ गांव वापस लौट रहे मजदूरों को अपने लोगों का ही विरोध झेलना पड़ रहा है. जब परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें नहीं स्वीकारा तो ये मजदूर गंगा नदी में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. 

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नजदीक कैथी गांव का है. यहां दो मजदूर, पप्पू और कुलदीप निषाद गुजरात के मेहसाणा से लौटे तो उनके परिवार और गांव वालों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया. अब, वो अपने ही गांव में गंगा नदी में एक नाव पर रह रहे हैं. इन दो दोस्तों को नाव  पर रहते हुए लगभग ढाई हफ्ते का वक्त बीत चूका फिर भी इन्हें अभी अपने गांव में एंट्री नहीं मिल पाई है.    

गांव में जरूरत का सामान लेने गए तो घुसने नहीं दिया

लॉकडाउन में फंसे होने के दौरान लाख दुश्वारियों और मुश्किलों को झेलते हुए मेहसाणा से अपने गांव कैथी पहुंचे. जब गांव में घुसने नहीं मिला तो नाव पर ही अपना बसेरा बना लिया. हद तो तब हो गई जब ये खुद गांव में जरूरत का सामान लेने गए तो ग्रामीणों ने घुसने नहीं दिया.

इस बारे में कुलदीप बताते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी मालिक ने पैसे नहीं दिए तो अन्य लोगों से मदद मांगकर श्रमिक ट्रेन से गाजीपुर तक आए. वहां थर्मल स्क्रीनिंग और ब्लड चेक कराकर बस से वाराणसी अपने गांव कैथी आ गए. जब ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया तब से नाव पर ही रह रहे हैं. चूंकि साग-सब्जी नहीं मिल रही है तो गंगा में से मछली पकड़कर उसे पकाकर खा रहे हैं.

नहीं मिली है कोई सरकारी मदद

कुलदीप आगे बताते हैं कि उनके गांव में बहुत से श्रमिक देश के कोने कोने से लौटे हैं, लेकिन कम ही लोग क्वारनटीन का पालन कर रहे हैं. इस घड़ी में कुलदीप के माता-पिता तक ने उनको घर में घुसने से रोक दिया. तभी से वे नाव पर आकर लगभग ढाई हफ्तों से रह रहे हैं. कभी-कभी घर से खाना और कुछ पैसा मिल जाता है, लेकिन किसी तरह की सरकारी मदद अभी तक नहीं मिली है.

पहली बार पप्पू गए थे गांव से बाहर

कुलदीप के साथ ही गांव वापस लौटे पप्पू निषाद पहली बार गांव से बाहर तीन महीने पहले गए थे.काम शुरू होने के कुछ दिन बाद ही लॉक डाउन हो गया. मेहसाणा में वे भी गन्ने की मशीन चलाया करते थे. किसी तरह अपने गांव तक आए तो गांव में घुसने तक नहीं मिला. लिहाजा दोनों नाव पर रहते हैं. कभी-कभी कुलदीप के घर से मदद मिल गई तो ठीक नहीं तो मछली मारकर अन्य मल्लाह साथी दे देते हैं तो वही खा कर गुजरा करते हैं.