ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

सिद्दीकी के घर नीतीश का भोजन: BJP को मैसेज दे रहे हैं नीतीश कुमार, फिलहाल RJD से दोस्ती के आसार नहीं

सिद्दीकी के घर नीतीश का भोजन: BJP को मैसेज दे रहे हैं नीतीश कुमार, फिलहाल RJD से दोस्ती के आसार नहीं

23-Jul-2019 02:15 PM

By 4

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक से राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर भोजन करने क्यों पहुंच गये? सियासी हलके में इस सवाल का जवाब शिद्दत से तलाशा जा रहा है. क्या राजद में टूट होगी या फिर नीतीश कुमार सिद्दीकी के जरिये लालू यादव से फिर से दोस्ती की भूमिका बना रहे हैं. दोनों सवालों का जवाब एक ही है और वो है नहीं. नीतीश कुमार BJP को मैसेज दे रहे हैं. अगर बीजेपी कुछ अलग सोच रही है तो नीतीश भी तैयार हैं. गैरों पे करम, अपनों पे सितम बिहार में इस दफे आयी बाढ़ के बाद रिलीफ बांटने में नीतीश कुमार ने बीजेपी के तमाम नेताओं को दूर रखा है. नीतीश जानते हैं कि पीड़ितों के खाते में जा रहा रिलीफ का 6 हजार रूपया चुनाव में उनके लिए वोट बरसायेगा. लिहाजा रिलीफ के श्रेय से बीजेपी को अलग रखने की पूरी कोशिश की गयी. रिलीफ बांटने की शुरूआत के मौके पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी तक को नहीं पूछा गया. बाढ़ के बाद नीतीश के ताबड़तोड़ हवाई दौरे में सुशील मोदी को हैलीकॉप्टर की सवारी करने का मौका नहीं मिला. नीतीश के बाढ वाले कार्यक्रमों में बीजेपी के स्थानीय विधायकों तक को पूछा नहीं जा रहा है. लेकिन नीतीश कुमार आज राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर भोजन करने पहुंच गये. नीतीश कुमार आज बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत के काम का निरीक्षण करने निकले थे. पहले सीतामढी गये और फिर दरभंगा में सिद्दीकी के गांव पहुंच गये. गैरों पे करम, अपनों पे सितम वाली नीतीश की ये अदा बेमानी नहीं है. क्या चाहते हैं नीतीश सियासी जानकार जानते हैं कि नीतीश जब कोई रणनीति तैयार करते हैं तो उसकी खबर अपनी परछाई तक को नहीं लगने देने की भरपूर कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर वे खुलेआम अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर जा रहे हैं तो इसका ये मतलब कतई नहीं निकाला जा सकता कि वे राजद विधायक दल को तोड़ने में लगे हैं या सिद्दीकी के जरिए लालू यादव तक पहुंचना चाहते हैं. फिर सवाल ये उठता है कि नीतीश चाहते क्या हैं. जवाब एक ही है-नीतीश अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को मैसेज दे रहे हैं. अगर तुम्हारे इरादे कुछ और हैं तो हम भी तैयार हैं. दरअसल, पिछले दो महीने से जदयू और बीजेपी के बीच आंतरिक घमासान खुल कर सामने आ गया है. सवाल यही पूछा जा रहा है कि दोनों दलों के बीच तलाक की औपचारिकता कब निभायी जायेगी. लेकिन नीतीश जानते हैं कि राजद से दोस्ती फिलहाल आसान नहीं है. वे तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण गठबंधन तोड़ चुके हैं. फिर तेजस्वी के साथ ही सरकार बनाना उनकी बची खुची छवि को भी मटियामेट कर देगा. लिहाजा राजद से दोस्ती मुश्किल है. दूसरा रास्ता ये है कि वे राजद विधायकों को तोड़ लें. लेकिन दल बदल कानून के तहत राजद विधायक दल में टूट के लिए 53 विधायक चाहिये. नीतीश राजद के विधायकों के संपर्क में हैं. लेकिन मुश्किल 15-16 विधायक ही उनके साथ आने को तैयार दिख रहे हैं. 53 की संख्या पूरा कर पाना उनके लिए असंभव लग रहा है. ऐसे में रास्ता यही बचता है कि फिलहाल बीजेपी के साथ ही रहा जाये. लेकिन इस मैसेज के साथ कि अगर बीजेपी गठबंधन तोड़ना चाहे तो नीतीश भी उसके लिए तैयार हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने अपनी सहयोगी पार्टी को यही संदेश देने के लिए सिद्दीकी के घर का रास्ता चुना.