Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट
31-Mar-2024 07:11 PM
By First Bihar
PATNA: लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान रविवार की शाम पटना पहुंचे। चिराग ने टिकट बंटवारे में उनके ऊपर लग रहे आरोपों पर अपनी सफाई दी है और बताया है कि आखिर क्यों उनकी पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है। इस दौरान उन्होंने जीजा को टिकट देने पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया।
चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को गठबंधन में मात्र पांच सीटें मिली हैं और पांच सीटों में संभव नहीं है कि सभी को संतुष्ट किया जाए। पार्टी ने काफी सोंच विचार और तमाम तरह की चीजों, फीडबैक के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। टिकट इतनी आसानी से मिलना होता तो शायद बहुत पहले ही इसकी घोषणा हो गई होती। तमाम तरह के सर्वे को देखने समझने और विचार करने में टिकट बंटवारे में देरी हुई। महज पांच सीटों पर 50 और 500 लोगों को संतुष्ट करना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनकी नाराजगी को भी सम्मान देता हूं। उनकी नाराजगी स्वभाविक है। हर किसी को पार्टी से उम्मीदें और अपेक्षाएं होती हैं और यह सवाल हर बार चुनाव में बरकरार रहता है। ऐसी स्थिति सिर्फ लोजपा (रामविलास) में ही नहीं सभी पार्टियों में यही हाल है। पार्टी ने जो फैसला लिया है उसमें दो चीजों पर प्रमुखता से ध्यान दिया है। टिकट बंटवारे में युवाओं को महत्व दिया गया है। युवा खुद में एक जाति हैं, महिलाएं भी एक जाति हैं।
लोजपा(रा.) प्रमुख ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में युवाओं को भागीदारी हुई है। पांच में से दो सीटें महिलाओं को दी गई हैं। मैं खुद अपने सोशल मीडिया पर युवा बिहारी लिखता हूं। मुखे खुशी है कि यह टीम युवाओं की है और यंग सोंच वाली है। अगर मेरे जीजा जी की बात आती है तो उनकी सारी काबिलियत को समा दिया जाता है सिर्फ यह कहकर कि वो मेरे जीजा हैं लेकिन उस व्यक्ति को देखिए। वे विदेश से पढ़कर आए हैं, लंदन से एनबीए किया है, सफल बिजनेशमैन रहे हैं और वे एक राजनीतिक पृष्टभूमि से आते हैं।
चिराग ने कहा कि जिन भी लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है सब पढ़े लिखे और युवा चेहरे हैं। ये जब चुनकर संसद में जाएंगे तो बिहार की छवि देश और दुनिया के सामने बनेगी। बिहार की छवि बदलने के लिए ऐसे पढ़े लिखे युवाओं का सामने आना जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कहा था कि धोखा देने वाले लोगों को टिकट नहीं देंगे तो वीणा देवी को कैसे टिकट दिया गया, इसपर चिराग ने कहा कि मैं इस बात को मानता हूं कि मैनें कहा था कि जिन्होंने धोखा दिया है उन्हें टिकट नहीं दूंगा लेकिन वीणा देवी उन लोगों में शामिल नहीं हैं।