T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज
03-Jul-2023 10:37 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया में एक चाय दुकानदार का चाय पीने के लिए लोग दूर दराज से आते थे। उसकी दुकान पर अक्सर लोगों की भीड़ रहती थी। चाय बेचकर दुकानदार ने खूब पैसे भी कमाये। लोगों उसकी चाय के दिवाने हो गये थे। एक दिन मुफ्फसिल थाना पुलिस ने उसे 64.4 ग्राम अफीम के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वो चाय में अफीम मिलाया करता था।
पूर्णिया में चाय दुकान की आड़ में एक चाय दुकानदार अफीम की तस्करी करता था। लोगों में चाय की लत लगाने के लिए शातिर चाय दुकानदार ने चाय में ही अफीम मिलाना शुरू कर दिया। इस तरह चाय दुकानदार ने चाय में अफीम मिलाकर खूब पैसा बनाया। पुलिस के हत्थे चढ़ा चाय दुकानदार पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल अफीम की तस्करी और डिलीवरी के लिए करता था। वह बंगाल से अफीम की खेप कार में छिपाकर लाता और चाय दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी करता।
हालांकि शातिर तस्कर की चालाकी आखिर में पुलिस के आगे धरी की धरी रह गई। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 64.6 ग्राम अफीम के साथ शातिर तस्कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है। वह चाय की आड़ में अफीम की तस्करी भी करता था। अफीम की तस्करी करने वाले युवक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के चंदननगर गुलाबबाग निवासी मंटू जयसवाल के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जयसवाल के रूप में हुई है। जो अफीम की तस्करी के लिए अपनी कार का भी इस्तेमाल करता था।
पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे धर दबोचा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कटिहार से एक कार सवार पूर्णिया की ओर अफीम लेकर जा रहा है। पुलिस ने एनएच 31 के पास कार सवार को पकड़ा। जिसके पास से 64.6 ग्राम अफीम बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अफीम तस्कर की चाय की दुकान जलालगढ़ स्थित काली मंदिर के पास है। वह बंगाल से अफीम लाकर अपनी चाय की दुकान में चोरी छिपे बेचता था। इस दौरान वह चाय में भी अफीम मिलाता था। जिससे लोगों को उसकी चाय की लत लग गयी। चाय की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। चाय बेचकर उसने खूब पैसे कमाये। उसके दुकान पर चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे। लोगों को भी पता नहीं था कि चाय में अफीम मिलाई जाती है। लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और चाय दुकानदार को धर दबोचा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।