ब्रेकिंग न्यूज़

Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह?

बक्सर में पुलिस पर हमला, आधी रात सामने आई थी गुंडागर्दी, अब ग्रामीणों का उग्र हुआ प्रदर्शन

बक्सर में पुलिस पर हमला, आधी रात सामने आई थी गुंडागर्दी, अब ग्रामीणों का उग्र हुआ प्रदर्शन

11-Jan-2023 10:51 AM

By

BUXAR : किसी भी देश या राज्य में आमजन की सुरक्षा पुलिस के हाथों में होती है। यही वजह है कि लोग बेफिक्र होकर अपना जरूरी काम करते हैं। लेकिन, जब आपकी सुरक्षा करने वाला ही आपके जान लेने को उतारू हो जाए तो मामला कुछ और ही हो जाता है। अब एक ऐसा ही मामला बिहार के बक्सर से निकल कर सामने आया है। यहां एक किसान के घर आधी रात पुलिस की टीम द्वारा उसके घर जाकर लाठी-डंडे से प्रहार किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में दिखा पुलिस का आमानवीय चेहरा देखने को मिला।  यहां  घर में घुसकर पुलिस ने 12 बजे रात में सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बनारपुर गांव के पास लग रहे थर्मल पावर प्लांट का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है।  किसानों द्वारा इसको लेकर उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। जिसके बाद इस बात की चर्चा है कि, इसी को लेकर किसानों पर लाठी बरसा रही है।


बताया जा रहा है कि, बक्सर के मुफस्सिल थाने के बनारपुर गांव के पास थर्मल पावर प्लांट लग रहा है। इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। मंगलवार रात 11:30 में गांव में पुलिस पहुंची। सो रहे किसानों के घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगी। कुछ किसानों ने तो अपना दरवाजा ही नहीं खोला, लेकिन जिन किसानों ने अपना दरवाजा खोला उन पर पुलिस टूट पड़ी। इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।  इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


वहीं, इस घटना के बाद किसानों का प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े हैं। ग्रामीणों द्वारा पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। प्लांट के गेट पर आग लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। पूरा इलाका पुलिस छावनी बना हुआ है। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही है।


गौरतलब हो कि, भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर पिछले 85 दिन से शांतिपूर्ण धरने पर बैठने वाले किसान मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर थर्मल पावर के मुख्य गेट में ताला जड़ गेट के पास ही बैठ गए थे। लेकिन, अब ऐसा कहा जा रहा है कि, बीते रात  जैसे ही अंधेरा हुआ बनारपुर गांव के किसान परिवारों के ऊपर लाठियां उनका कहर टूट पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ भी अभद्रता की। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस नरेंद्र तिवारी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर के ले गई है।