Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी
26-Nov-2024 05:05 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जब सरकार ने सुरक्षा नहीं दी तब उनके एक दोस्त ने विदेश से उनके लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर 15 दिनों के भीतर मंगवाया और पप्पू यादव को भेट किया। अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर से पप्पू यादव चलेंगे। रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं कर सकता।
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि किसी दोस्त ने मेरे लिए इसे विदेश से मंगवाया है। सुरक्षा की दृष्टि से मुझे गिफ्ट किया है। पप्पू यादव ने उस दोस्त का नाम प्रकाश बताया कहा कि प्रकाश जी ने मेरे लिए स्पेशली दूसरे कंट्री से 15 दिनों के भीतर इसे मंगवाया।
इस कार को ना तो ग्रेनेट से उड़ा सकता है और ना ही रॉकेट लॉचर से कोई मार सकता हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है हम है या नहीं इसका नहीं पता। जब तक गाड़ी में है सुरक्षित हैं। पप्पू यादव ने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें तो मतलब है ना.. हमें तो परहेज लेना पड़ेगा ना..अपना कर्म तो करना पड़ेगा ना..सरकार को फ्रिक नहीं है लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है। पूरे बिहार और देश को मेरी फ्रिक है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है।
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बता इस गैंग के निशाने पर आए पूर्णिया सांसद को कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी। मोबाइल पर मैसेज भेजकर, वाइस कॉल करके और चिट्ठी भेजकर पप्पू यादव को धमकी दी गयी थी। कहा गया था कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। एक बार तो नेपाल और फिर पाकिस्तान तक से धमकी दी गयी। कहा गया कि तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे। तब पप्पू यादव ने कहा था कि जगह और मैदान दोनों तय कर लो, वहां आकर हमसे फरिया लो..खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए यह धमकी दी गयी कि बर्थडे 24 दिसंबर से पहले बम से उड़ा देंगे।
पप्पू यादव ने जो ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है उसमें कहा गया है कि तुम (पप्पू यादव) पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया. सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो. तुम्हारी औकात पता लग जाएगी. वॉट्सऐप से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मारेंगे. सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी. निकलो तुम घर से बाहर. देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो.
वाट्सएप चैट में लिखा है कि बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी. तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो. अभी समय है सुधर जा. वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे. तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी. समय आ गया है, तुम्हारे मरने का। जिसके बाद पप्पू यादव ने फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी। सुरक्षा के लिए सरकार को कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन नहीं मिली। पप्पू यादव ने नाम गिनाया कि केंद्र सरकार ने किन लोगों को सुरक्षा दे रखी है. पप्पू ने कहा है कि आम आदमी को भी सुरक्षा देनी चाहिये। जब सरकार से सुरक्षा नहीं मिली तब प्रकाश नाम के दोस्त ने बुलेट प्रुफ लैंड क्रूजर विदेश से मंगवाकर पप्पू यादव को भेट किया।