ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र से चलेंगे पप्पू यादव, विदेश से मंगवाकर दोस्त ने किया गिफ्ट, बोले..सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है

Bihar News: बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र से चलेंगे पप्पू यादव, विदेश से मंगवाकर दोस्त ने किया गिफ्ट, बोले..सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है

26-Nov-2024 05:05 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जब सरकार ने सुरक्षा नहीं दी तब उनके एक दोस्त ने विदेश से उनके लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर 15 दिनों के भीतर मंगवाया और पप्पू यादव को भेट किया। अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर से पप्पू यादव चलेंगे। रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं कर सकता। 


बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि किसी दोस्त ने मेरे लिए इसे विदेश से मंगवाया है। सुरक्षा की दृष्टि से मुझे गिफ्ट किया है। पप्पू यादव ने उस दोस्त का नाम प्रकाश बताया कहा कि प्रकाश जी ने मेरे लिए स्पेशली दूसरे कंट्री से 15 दिनों के भीतर इसे मंगवाया। 


इस कार को ना तो ग्रेनेट से उड़ा सकता है और ना ही रॉकेट लॉचर से कोई मार सकता हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है हम है या नहीं इसका नहीं पता। जब तक गाड़ी में है सुरक्षित हैं। पप्पू यादव ने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें तो मतलब है ना.. हमें तो परहेज लेना पड़ेगा ना..अपना कर्म तो करना पड़ेगा ना..सरकार को फ्रिक नहीं है लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है। पूरे बिहार और देश को मेरी फ्रिक है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है।


दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बता इस गैंग के निशाने पर आए पूर्णिया सांसद को कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी। मोबाइल पर मैसेज भेजकर, वाइस कॉल करके और चिट्ठी भेजकर पप्पू यादव को धमकी दी गयी थी। कहा गया था कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। एक बार तो नेपाल और फिर पाकिस्तान तक से धमकी दी गयी। कहा गया कि तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे। तब पप्पू यादव ने कहा था कि जगह और मैदान दोनों तय कर लो, वहां आकर हमसे फरिया लो..खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए यह धमकी दी गयी कि बर्थडे 24 दिसंबर से पहले बम से उड़ा देंगे।  


पप्पू यादव ने जो ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है उसमें कहा गया है कि तुम (पप्पू यादव) पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया. सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो. तुम्हारी औकात पता लग जाएगी. वॉट्सऐप से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मारेंगे. सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी. निकलो तुम घर से बाहर. देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो.


वाट्सएप चैट में लिखा है कि बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी. तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो. अभी समय है सुधर जा. वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे. तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी. समय आ गया है, तुम्हारे मरने का। जिसके बाद पप्पू यादव ने फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी। सुरक्षा के लिए सरकार को कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन नहीं मिली। पप्पू यादव ने नाम गिनाया कि केंद्र सरकार ने किन लोगों को सुरक्षा दे रखी है. पप्पू ने कहा है कि आम आदमी को भी सुरक्षा देनी चाहिये। जब सरकार से सुरक्षा नहीं मिली तब प्रकाश नाम के दोस्त ने बुलेट प्रुफ लैंड क्रूजर विदेश से मंगवाकर पप्पू यादव को भेट किया।