ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत

बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा कर रहे छात्र को DM ने मारा थप्पड़, आयोग के चेयरमैन का भी आया जवाब

बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा कर रहे छात्र को DM ने मारा थप्पड़, आयोग के चेयरमैन का भी आया जवाब

13-Dec-2024 03:38 PM

By First Bihar

PATNA : 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर विवाद और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हंगामे की खबर सामने आई है। पटना के कुम्हार के बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाया है. हालांकि आयोग ने प्रश्न पत्र वायरल होने के आरोपों का खंडन किया है। अब इस मामले में आयोग के चेयरमैन का बयान सामने आया है। 

चेयरमैन ने कहा  हम लोग इसका रिपोर्ट ले रहे

आयोग के चेयरमैन ने कहा कि हम लोग इसका रिपोर्ट ले रहे हैं की बच्चे इस बात को लेकर हंगामा किए हैं। जल्द ही इसका जवाब आयोग के तरफ से दे दिया जाएगा। आपलोग थोड़ा इंतजार कीजिए अफसर लोग को आ जाने दीजिए एग्जाम खत्म हो गई है। उसके बाद वह लोग आयोग आ रहे हैं। इसके बाद हम रिपोर्ट आपलोग को दे देंगे। 


DM ने छात्र को मारा थप्पड़ 



वहीं, डीएम ने भी इस हंगामे के बाद अपना आपा खो दिया और उन्होंने हंगामा कर रहे हैं एक छात्र को जोरदार तमाचा लगाया है। इसके बाद छात्रों में और उग्र भावना पैदा हो गई है। यह वाकया उस समय हुआ जब छात्र यह कह रहे थे कि बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 70वीं एकीकृत पीटी परीक्षा का जो आयोजन करवाया गया था उसमें बड़े पैमाने पर खामी देखने को मिली है, कई छात्रों को समय पर सवाल नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर यह छात्र हंगामा कर रहे थे तभी पटना के जिलाधिकारी ने अपना आपा खो दिया और एक छात्र पर थप्पड़ बरसा दिया, इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसबल ने छात्र को वहां से अपने साथ वहां से ले गई। 


आनन -फानन में आयोग ने बुलाई बड़ी बैठक

इसके साथ ही पेपर लीक के आरोप और हंगामा की बात सामने आने के बाद आयोग के तरफ से आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में यह मालूम किया जाएगा कि आखिर छात्र जो हंगामा कर रहे थे औरजो आरोप लगा रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है इसके बाद आयोग की तरफ से रिपोर्ट जारी किया जाएगा जिसमें सभी चीजों की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही इस मामले का सच सामने आएगा।

पहली बार 2035 पदों के लिए परीक्षा

मालूम हो कि 36 जिलों के 912 परीक्षा सेंटर्स पर 4 लाख 83 हजार कैंडिडेट्स ने आज ये एग्जाम दिया है। PT परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे ली गई। इसके लिए पटना जिले में 60 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे।पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP और अन्य पद शामिल हैं।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर हुआ था हंगामा 

गौरतलब हो कि BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया कभी निर्धारित नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर इस बारे में भ्रम फैलने के बाद आयोग ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं था। BPSC के इस क्लैरिफिकेशन से एक दिन पहले ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें छात्रों को खान सर और रहमान सर का भी समर्थन मिला था।