ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागी पटना की लड़की, बाप थाने पहुंचा तो बोली- प्यार किया तो डरना क्या..

बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागी पटना की लड़की, बाप थाने पहुंचा तो बोली- प्यार किया तो डरना क्या..

16-Nov-2021 12:33 PM

By

PATNA : लड़के-लड़कियों के द्वारा अपने मां-बाप के पसंद के खिलाफ जाकर शादी करने के कई मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. लेकिन राजधानी पटना से एक ताजा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, अपने बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल एक लड़की ने घर भागकर शादी रचा ली और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पिता से ही जान का खतरा बताया है. 


मामला राजधानी पटना के जानीपुर इलाके का है. दरअसल, एक लड़की को लड़का पसंद आया तो उसने घर से भागकर शादी कर ली. बेटी जब घर से गायब हुई तो पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. लड़की को जब इसकी सूचना मिली तो उसने खुद की शादी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.


वीडियो में वह कह रही है कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है. मैं अपनी मर्जी से अपने पसंद के लड़के के साथ गई हूं और शादी कर ली है. आखिर प्यार किया तो डरना क्या? लड़की अब पिता पर जान का खतरा बता धमकी नहीं देने की गुजारिश कर रही है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से न्यायालय में 164 का बयान देती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


मिली जानकारी के अनुसार जानीपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की नौबतपुर के एक लड़के को पसंद करती थी. दोनों की मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. लड़की ने अपनी पसंद की जानकारी परिजनों को भी दी थी. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. ऐसे में लड़की और लड़के ने घर से भागकर शादी का प्लान बनाया. लड़की भागी और दोनों ने शादी कर ली. इसपर युवती के पिता ने जानीपुर थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. 


जानकारी होने पर युवती ने शादी करने के बाद अपने पति के साथ एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी किया. इसमें वह कर रही है कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है. मैंने अपनी पसंद के लड़के से शादी की है. अब इसी के साथ जिंदगी बितानी है.. लड़की वीडियो में पिता से धमकी मिलने की भी बात कह रही है. जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने कहा कि दोनों बालिग हैं. लड़की कोर्ट में बयान देती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.