Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
31-Dec-2023 11:43 AM
By First Bihar
PATNA : देश में आगामी पांच से छह महीनों के अंदर लोकसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव से पहले देश की तमाम छोटी- बड़ी पार्टी अपने तौर - तरीकों से चुनावी रणनीति बनाने में जूट गई है। इसी कड़ी में बीते शाम लगभग पांच घंटों तक बिहार भाजपा के अंदर कोर कमिटी की बैठक हुई है। इस बैठक में कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई है। उसमें जो प्रमुख बातें थी उसके अनुसार वर्तमान राजनीतिक हालत और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई है।
दरअसल, बिहार भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियोंमें अगले साल में होने वाली सांगठनिक गतिविधियों की कार्ययोजना बना ली है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अगले एक साल में पार्टी की ओर से क्या-क्या कार्यक्रम होना है, बैठक में इस पर चर्चा हुई। इसके आलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि बिहार में जो राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। उसको लेकर कुछ तल्ख़ टिपन्नी नहीं करना है। बस सभी हालत पर नजर बनाए रखना है। इसके आलावा यह भी कहा गया है कि बिहार में जो राजनीतिक माहौल है उसपर केंद्रीय टीम की भी नजर है। लिहाजा कभी भी रिपोर्ट तलब किया जा सकता है। इसलिए सभी चीज़ों पर नजर बना कर रखनी है।
इसके साथ ही पार्टी ने तय किया कि लोस चुनाव को लेकर सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों को सक्रिय हो जाना है। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का टास्क सौंपा गया। इसके लिए हर हाल में बूथ कमेटी बनाने को कहा गया। हरेक लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन कमेटी बनाने को कहा गया। जहां विस्तारक नहीं हैं, वहां विस्तारक बनाने का निर्णय हुआ है। बैठक में यह भी तय हुआ कि लोकसभावार बनी कोर कमेटी की बैठक नियमित अंतराल पर होगी।
इसके आलावा इस बैठक में जो मुख्य निर्देश दिया गया है उसमें यह कहा गया है कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अब किसी से फोन पर ‘हेलो’ या मिलने पर ‘प्रणाम’ नहीं ‘राम-राम’ कहेंगे। इसके साथ ही अगले दो महीने यानी 24 जनवरी से 24 मार्च तक हर विधानसभा क्षेत्र से कम के कम 10 हजार लोगों को अयोध्या धाम ले जाकर रामलला का दर्शन कराना है।
उधर, इस बैठक में जो राजनितिक समीकरण बनाया गया है उसके मुताबिक़ लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार देश को तोड़ने की नीति पर काम कर रहे, वो बताएं कि आर्थिक-सामाजिक आंकड़ों पर निर्णायक निर्णय क्या और कब लेंगे। राज्य की 1NDIA गठबंधन सरकार आर्थिक-सामाजिक आंकड़ों पर नीति स्पष्ट करें और बताए कि रिपोर्ट पर उसकी अगली कार्ययोजना क्या है। बिहार को 'बीमारू' राज्य से निकालने की क्या योजना है क्योंकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा तो 'बीमारू' राज्य की श्रेणी से बाहर हो गये पर बिहार अब भी आंसुओं के सैलाब में डूबा हुआ बजबजा रहा