Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस
12-Sep-2021 06:32 AM
By
MOTIHARI : बिहार में बेलगाम होते जा रहे अपराधियों के कहर के बीच सत्ताधारी पार्टियों के नेता भी सत्ता के गुरूर में कानून को ठेंगा दिखाने लगे हैं. पूर्वी चंपारण में ऐसा ही मामला सामने आया है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने एक पार्टी में जश्न मनाने के लिए ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की. प्रशासन खामोश ही बैठा था लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हो गया तो केस दर्ज करना पड़ा है.
मुखिया पति भी हैं जिलाध्यक्ष के भाई
मामला पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के भाई जयप्रकाश अस्थाना से जुडा है. जयप्रकाश अस्थाना न सिर्फ बीजेपी के जिलाध्यक्ष के भाई हैं बल्कि उनकी पत्नी कल्याणपुर के पिपराखेम पंचायत की मुखिया भी हैं. पुलिस ने जयप्रकाश अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह भी तब उनका वायरल वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें जयप्रकाश अस्थाना रहाथ में पिस्टल लहराते हुए ताबडतोड फायरिंग कर रहे हैं. उनके कदम भी बहके बहके से लग रहे हैं. लेकिन पुलिस उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कल्याणपुर थाने के थानेदार बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि उनके थाने में जयप्रकाश अस्थाना, वीर बहादुर प्रसाद, दीपक कुमार सहित तीन नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. थानेदार कह रहे हैं कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जो नतीजा सामने आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
रसूखदार पर मेहरबानी
हालांकि सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुलिस बीजेपी के जिलाध्यक्ष के भाई पर मेहरबानी दिखा रही है. जश्न मनाने के लिए हर्ष फायरिंग को लेकर बिहार का पुलिस मुख्यालय कई बार दिशा-निर्देश जारी कर चुका है. इसमें स्पष्ट है कि अगर कोई व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार से भी हर्ष फायरिंग करता है तो उसका लाइसेंस रद्द करने के साथ साथ उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट औऱ दूसरी कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाये. लेकिन पूर्वी चंपारण पुलिस इसे पंचायत चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला बता रही है. पुलिस ने जयप्रकाश अस्थाना के हथियार का लाइसेंस जब्त करने की कोई कार्रवाई शुरू तक नहीं की है. लिहाजा बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई औऱ मुखिया पति मजे से घूम रहे हैं.