ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत

लिट्टी के लिए लालू ने रुकवाया काफिला, समर्थक को फोन कर लिट्टी और हरी मिर्च मंगवाया, राजद नेता ने कहा..भगवान को लिट्टी खिलाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं

लिट्टी के लिए लालू ने रुकवाया काफिला, समर्थक को फोन कर लिट्टी और हरी मिर्च मंगवाया, राजद नेता ने कहा..भगवान को लिट्टी खिलाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं

12-Dec-2024 09:37 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक प्राइवेट नर्सिंग होम का उद्घाटन करने वैशाली पहुंचे थे। गुरुवार को महुआ में उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। वैशाली में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब लालू यादव विशेष रथ से पटना जा रहे तभी राजद नेता केदार प्रसाद यादव उनके काफिले के इंतजार में रामाशीष चौक के पास लिट्टी और हरी मिर्च लेकर खड़े थे। लिट्टी के लिए उन्होंने लालू के रथ को रुकवा दिया। आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने हाथों से रथ में लिट्टी दिया। जिसके बाद लालू का रथ वहां से पटना के लिए रवाना हुआ।


 लालू के वहां से पटना रवाना होने के बाद राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि अपने भगवान को अपने हाथ से लिट्टी खिलाए। लिट्टी और हरी मिर्च साहब को बहुत पसंद है। वो जब भी यहां आते हैं तब सुखा लिट्टी और हरी मिर्च खाते हैं और जब भगवानपुर आते है तब वहां का समोसा  खाते हैं। भगवानपुर का समोसा उनको बहुत पसंद है। राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि लिट्टी के लिए साहब का फोन आया था। वो हमेशा सुखा लिट्टी पसंद करते हैं। इसलिए साहब के लिए सुखा लिट्टी लेकर आए थे। 


वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव में बिहारी लिट्टी से प्रेम दिखा। लालू प्रसाद यादव ने अपने समर्थक को फोन कर लिट्टी मंगवाया। जिसके बाद समर्थक लिट्टी लेकर रोड के किनारे खड़ा था। उसे देख लालू ने अपने रथ को रुकवाया और लिट्टी और हरी मिर्च का पैकेट लेकर पटना रवाना हो गये। खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू प्रसाद यादव काफी परहेज बरतते हैं और अपने खास रथ में ही यात्रा करते हैं। 


किसी कार्यक्रम में जाने के दौरान अपने आवास से निकलने के बाद लालू सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते है और भीड़ और  लोगों से बचते बचाते अपने ख़ास गाड़ी में बैठकर सीधे सरकारी आवास पटना लौट जाते हैं। लेकिन महुआ जाने और वापस लौटने के दौरान लालू प्रसाद यादव का लिट्टी प्रेम दिखा। लालू ने काफिले को रोककर अपने समर्थक से लिट्टी और हरी मिर्च मंगवाया। 


लालू प्रसाद यादव पटना से सीधे महुआ पहुंचे थे जहां एक अस्पताल को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और  तुरंत बाद वापस पटना के लिए निकल गए लेकिन इसी बीच लालू प्रसाद यादव को लिट्टी खान की इच्छा हुई तो लालू प्रसाद यादव ने अपने समर्थक को फोन लगवाया और रास्ते में ही लिट्टी और मिर्च का प्रबंध करने को कहा। 


लालू प्रसाद यादव के इस आदेश पर राजद समर्थक आनन-फानन में थैला भरकर लिट्टी और हरी मिर्च लेकर पहुंच गया। लालू के बताये जगह पर समर्थक लिट्टी लेकर खड़े थे। इसी बीच लालू प्रसाद यादव का काफिला गुजरने लगा लेकिन लालू प्रसाद यादव ने अपने काफिले को रुकवाया जिसके बाद उनके समर्थक केदार यादव ने लिट्टी और हरी मिर्च लालू यादव की रथ तक पहुंचाया। जिसके बाद लालू पटना के लिए रवाना हो गये।