ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

बिहार : वर्ल्ड के सबसे बड़े एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ

बिहार :  वर्ल्ड  के सबसे बड़े एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ

06-Feb-2023 12:59 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में विश्व का सबसे  बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 फरवरी से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। 9 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय एंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स का उद्धाटन किया जाएगा।  इस आयोजन में कई राज्यों के खिलाड़ियों को अपनी खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। 


बता दें कि, बिहार को पहली बार विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 फरवरी तक होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन कंकड़बाग में स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। साथ ही इस आयोजन के तहत बिहार में राष्ट्रीय स्तर के अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 600 जिलों से 8 हजार बच्चे आ रहे हैं। कुल 38 जिलों के अलावे दो पुलिस जिसे की टीम भी हिस्सा लेगी। इस आयोजन में कई एथलेटिक्स खिलाड़ी भी मौजुद होंगे।


दरअसल, इस प्रतियोगिता के माध्यम से 8 हजार खिलाड़ियों में से 250 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन 14 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों की निगरानी में की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। लड़का और लड़की वर्ग में अंदर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। बिहार के ओर से इस प्रतियोगिता में 312 लड़के और 201 लड़कियां शामिल होंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और एथलीट पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज और हिमा दास शामिल होंगी। 


आपको बता दें कि, बिहार में पहली बार इस खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर पूरी सरकार के सभी  विभाग तैयारी में जुट गए है। साथ ही खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। पुरुष खिलाड़ियों को मालसलामी में तो वहीं बच्चियों को पाटलिपुत्र खेल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के जिले से खिलाड़ी ट्रायल के बाद आते हैं। जिसके बाद चुनें गए खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।