ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल

Bihar Teachers News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के साथ सरकार ने कर दिया खेला, नियुक्ति पत्र का बहिष्कार करने का ऐलान

Bihar Teachers News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के साथ सरकार ने कर दिया खेला, नियुक्ति पत्र का बहिष्कार करने का ऐलान

18-Nov-2024 07:43 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग करा चुके एक लाख 40 हजार नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र देने का ऐलान किया है. नियुक्ति पत्र मिलने बाद नियोजित शिक्षक को विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे और वे सरकारी सेवक बन जाएंगे. सरकार कह रही है उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों की तरह सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के साथ दूसरा खेल हो गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद शिक्षकों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. 


नहीं लेंगे नियुक्ति-पत्र

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने नीतीश सरकार पर नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए सक्षमता उत्तीर्ण लाखों शिक्षकों से कहा है कि वे 20 नवंबर को नियुक्ति-पत्र नहीं लें औऱ सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करें. संघ के महासचिव एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के साथ बड़ी साजिश हुई है और राज्य सरकार ने खेल कर दिया है.


पुरानी सेवा का कोई लाभ नहीं

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का आऱोप है कि 20 साल से स्कूल में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को उनकी पुरानी सेवा का कोई लाभ नहीं मिलेगा. यानि जिस दिन उन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिलेगा, उस दिन ने उनकी सेवा मानी जायेगी. इसका मतलब ये है कि एक साल पहले बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षक 20 साल पढा चुके विशिष्ट शिक्षक से सीनियर हो जायेंगे. माध्यिमक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि पहले की सेवा की निरंतरता दिए बगैर 20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र बाँटा जा रहा है. नये नियुक्ति पत्र में सेवा की निरंतरता का कहीं उल्लेख नहीं है.


आंदोलन करेंगे शिक्षक

माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि सरकार की इस साजिश के खिलाफ सक्षमता उत्तीर्ण राज्य भर के लाखों नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र वितरण के विरोध में 19 नवम्बर की शाम 5 बजे अपने-अपने मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालेंगे. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सरकार जब तक स्थानांतरण, पदस्थापना, सेवा निरन्तरता संबंधी शिक्षक विरोधी नीति में संशोधन नहीं करती है तब तक राज्य के नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र लेने से इनकार करते रहेंगे.


उन्होंने कहा कि पहले से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गयी है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐच्छिक स्थान्तरण करने के बदले 10 अनुमंडलों का विकल्प मांगा जा रहा है. महिला, दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ न देकर परेशान किया जा रहा है.


शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के हित में साजिशपूर्ण, नियम-विरोधी नियुक्ति-पत्र एवं स्थानान्तरण-पदस्थापना नीति के विरोध में 19 नवम्बर को राज्य भर में मशाल जुलूस निकालेंगे.  20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों बहिष्कार करेंगे. इसके साथ ही  28 नवम्बर को विधान-मंडल के समक्ष धरना देना निश्चित हुआ है.



ब्यूरो रिपोर्ट फर्स्ट बिहार/झारखंड