ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar Politics: ललन सिंह के बाद अब अल्पसंख्यकों पर बोले बलियावी, कहा..JDU को वोट नहीं देने वाला मुसलमान सबसे बड़ा गद्दार

Bihar Politics: ललन सिंह के बाद अब अल्पसंख्यकों पर बोले बलियावी, कहा..JDU को वोट नहीं देने वाला मुसलमान सबसे बड़ा गद्दार

02-Dec-2024 06:21 PM

By First Bihar

KISHANGANJ: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीते दिनों मुसलमानों को लेकर जो बयान दिये थे उस पर खुब हंगामा हुआ था। राजीव रंजन सिंह ने एक जनसभा में कहा था कि मुसलमान पहले भी JDU को वोट नहीं देते थे,और ना ही आज जेडीयू को वोट देते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट देखकर विकास नहीं करते हैं बल्कि वो सबका विकास करते हैं। 


ललन सिंह के इस बयान को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी थी। विपक्ष लगातार हमला बोल रहे थे और ललन सिंह पर तुष्टिकरण के आरोप लगाया था। यह मामला चल ही रहा था कि इसी बीच नीतीश कुमार ने रसूल बलियावी को जेडीयू पार्टी का महासचिव नियुक्त कर दिया। अब बलियावी ललन सिंह के बचाव में खड़े हो गये हैं। बलियावी ने भी मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।


बलियावी ने कहा है कि जेडीयू को वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे। बिहार के मुसलमानों की इज्जत और सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का यह सवाल है। यदि मुसलमानों ने जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ इंसाफ नहीं किया तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।


किशनगंज में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में रसूल बलियावी ने मंच से यह बातें कही। बलियावी ने कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में यदि मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। उन्होने आगे कहा कि वोट के लिए नीतीश कुमार सेक्युलर नहीं है बल्कि नीतीश कुमार बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।


बलियावी ने किशनगंज की सभा में मौजूद मुसलमानों से कहा कि याद कीजिए वो दिन जब सत्ता लालू यादव के हाथ में थी। उस वक्त 3-6 महीने की सैलरी तक नहीं मिलती थी। सैलरी के लिए पटना के बेली रोड में लोग आंदोलन करने के मजबूर थे औ लालू यादव आंदोलनकारियों को पुलिस से पिटवाते थे। यदि वो दिन आप लोगों को याद है तो इस बार 2025 में नीतीश कुमार जी के साथ इंसाफ जरूर कीजिएगा।


बलियावी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया। वेतन में 300 फीसदी तक का इजाफा किया और सातवां वेतनमान लागू किया। नीतीश कुमार मुसलमानों के लिए कई विकास योजनाएं चला रहे हैं। ऐसे में जेडीयू को वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे। बिहार के मुसलमानों की इज्जत और सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का यह सवाल है। यदि मुसलमानों ने जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ इंसाफ नहीं किया तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।