ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें....

बिहार पुलिस का एक और कारनामा: जब्त किये गये अवैध बालू को थाने से बेचा, वीडियो हुआ वायरल

बिहार पुलिस का एक और कारनामा: जब्त किये गये अवैध बालू को थाने से बेचा, वीडियो हुआ वायरल

02-Oct-2022 06:49 PM

By

GAYA: सुशासन की पुलिस के हर रोज नये कारनामे आम हो रहे हैं. दो दिन पहले खबर आयी थी कि भागलपुर में पुलिस की गश्ती टीम पंखा चुरा कर ले गयी. अब गया पुलिस के कारनामे का एक वीडियो वायरल हो गया है. गया के थाने ने अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया. थाने से ट्रक में लदे बालू को बेचने का वीडियो वायरल हो गया है।


मामला गया के अतरी थाने का है. अतरी थाने में जब्त किये गये ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लादने और ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जुबान बंद हो गयी है. अतरी के थानेदार दिवाकर विश्वकर्मा ने मीडिया का फोन उठाना बंद कर दिया है. उधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि उन्हें भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच करा कर हकीकत का पता लगाया जायेगा. अगर वाकई थाने से बालू भेजा या बेचा गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


ऐसे सामने आया कारनामा

दरअसल अतरी थाना पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जब्त किया था. ट्रक थाने में खड़ा कर दिया गया. थाने के पास ही देवी मंदिर है जिसका चबूतरा टूट गया है. स्थानीय युवाओं ने उस चबूतरे को ठीक करने का जिम्मा उठाया. युवाओं ने इसके लिए सामान जुटाया. ईट, गिट्टी, सीमेंट का इंतजाम तो हो गया लेकिन बालू नहीं मिल रहा था. स्थानीय युवक अतरी थाने में पहुंचे औऱ थानेदार से कहा कि वे थाने में लगे ट्रक से थोड़ा बालू दे दें लेकिन थानेदार ने इससे मना कर दिया. थानेदार ने कहा कि जब्त गाड़ी से कोई सामान इधर उधर नहीं किया जा सकता. ऐसे में युवक वापस लौट गये।


लेकिन स्थानीय युवक तब हैरान रह गये जब उन्होंने देखा कि थाने में लगे ट्रक से बालू निकाला जा रहा है. ट्रक के उपर दो मजदूर खड़े हैं वे बालू निकाल कर बगल में लगे ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. युवक पुलिस के डर से थाने के अंदर तो नहीं गये लेकिव बाहर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि मजदूर ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. इसी बीच मजदूरों की नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है तो वे इधर-उधर देखने लगते हैं।


अब अतरी पुलिस के कारनामे का वीडियो वायरल हो गया है. सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस खुलेआम थाने में जब्त बालू को बेचने की हिम्मत कैसे जुटा पा रही है. वैसे भी थाने में कोई सामान जब्त होता है तो उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाता है. जाहिर है जब ट्रक जब्त हुआ होगा तो भी उसका पूरा ब्योरा दर्ज हुआ होगा. ट्रक पर कितना बालू लदा है ये भी कागज में दर्ज होगा. फिर बालू कैसे निकाला जा रहा था. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ये बेहद आसान काम है. दरअसल पुलिस को ये भरोसा होता है कि अवैध बालू को अपना बताने के लिए कोई सामने नहीं आयेगा. अगर आयेगा तो ये कह दिया जायेगा कि बारिश में बालू बह गया. ऐसे में कोई रिस्क नहीं है।