ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

बिहार पुलिस का एक और कारनामा: जब्त किये गये अवैध बालू को थाने से बेचा, वीडियो हुआ वायरल

बिहार पुलिस का एक और कारनामा: जब्त किये गये अवैध बालू को थाने से बेचा, वीडियो हुआ वायरल

02-Oct-2022 06:49 PM

By

GAYA: सुशासन की पुलिस के हर रोज नये कारनामे आम हो रहे हैं. दो दिन पहले खबर आयी थी कि भागलपुर में पुलिस की गश्ती टीम पंखा चुरा कर ले गयी. अब गया पुलिस के कारनामे का एक वीडियो वायरल हो गया है. गया के थाने ने अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया. थाने से ट्रक में लदे बालू को बेचने का वीडियो वायरल हो गया है।


मामला गया के अतरी थाने का है. अतरी थाने में जब्त किये गये ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लादने और ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जुबान बंद हो गयी है. अतरी के थानेदार दिवाकर विश्वकर्मा ने मीडिया का फोन उठाना बंद कर दिया है. उधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि उन्हें भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच करा कर हकीकत का पता लगाया जायेगा. अगर वाकई थाने से बालू भेजा या बेचा गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


ऐसे सामने आया कारनामा

दरअसल अतरी थाना पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जब्त किया था. ट्रक थाने में खड़ा कर दिया गया. थाने के पास ही देवी मंदिर है जिसका चबूतरा टूट गया है. स्थानीय युवाओं ने उस चबूतरे को ठीक करने का जिम्मा उठाया. युवाओं ने इसके लिए सामान जुटाया. ईट, गिट्टी, सीमेंट का इंतजाम तो हो गया लेकिन बालू नहीं मिल रहा था. स्थानीय युवक अतरी थाने में पहुंचे औऱ थानेदार से कहा कि वे थाने में लगे ट्रक से थोड़ा बालू दे दें लेकिन थानेदार ने इससे मना कर दिया. थानेदार ने कहा कि जब्त गाड़ी से कोई सामान इधर उधर नहीं किया जा सकता. ऐसे में युवक वापस लौट गये।


लेकिन स्थानीय युवक तब हैरान रह गये जब उन्होंने देखा कि थाने में लगे ट्रक से बालू निकाला जा रहा है. ट्रक के उपर दो मजदूर खड़े हैं वे बालू निकाल कर बगल में लगे ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. युवक पुलिस के डर से थाने के अंदर तो नहीं गये लेकिव बाहर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि मजदूर ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. इसी बीच मजदूरों की नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है तो वे इधर-उधर देखने लगते हैं।


अब अतरी पुलिस के कारनामे का वीडियो वायरल हो गया है. सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस खुलेआम थाने में जब्त बालू को बेचने की हिम्मत कैसे जुटा पा रही है. वैसे भी थाने में कोई सामान जब्त होता है तो उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाता है. जाहिर है जब ट्रक जब्त हुआ होगा तो भी उसका पूरा ब्योरा दर्ज हुआ होगा. ट्रक पर कितना बालू लदा है ये भी कागज में दर्ज होगा. फिर बालू कैसे निकाला जा रहा था. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ये बेहद आसान काम है. दरअसल पुलिस को ये भरोसा होता है कि अवैध बालू को अपना बताने के लिए कोई सामने नहीं आयेगा. अगर आयेगा तो ये कह दिया जायेगा कि बारिश में बालू बह गया. ऐसे में कोई रिस्क नहीं है।