MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट
26-Aug-2023 03:01 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMSTIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। बताया जा रहा है अपराधियों ने पेशी में आए दो कैदियों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर कोर्ट परिसर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस गोलीबारी में दो कैदी को गोली लगी है। इस घटना में नीमचक हैदर के प्रभात चौधरी और दुर्पुरा के प्रभात तिवारी को गोली लगी है।
वहीं, इस घटना को लेकर कोर्ट कैंपस के वकील ने कहा कि कैंपस में पुलिस प्रसाशन की कोई भी मुस्तैदी नहीं है। यह पूरी तरह से प्रसाशन की नकामी है, इतना प्रसाशन के बीच में कोर्ट में किसी को गोली मार देना बहुत बड़ी बात है। इसको जांघ में गोली लगी है और उसके साथ जो एक अन्य था उसको हाथ में गोली लगी है।हालांकि, एक पुलिसकर्मी जरूर सामने आए हैं और घायल भी हो गए हैं उनकी वजह से ही इन लोगों की जान बची है।
बताया गया है कि बदमाश को गोली चलाते देख सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने उस पर रायफल तान दी जिसके बाद बदमाश ने उस पर गोली चला दी, लेकिन गोली उसके गाल के पास से निकल गयी। जिससे उसे गोली नहीं नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रों से चेहरे पर जख्म हो गए। कोर्ट परिसर में गोली चलने से वकील व कोर्ट में काम से आये लोगों में अफरातफरी मच गयी। सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर भागने लगे।
इधर, इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया है कि जिन दो बंदियों पर बदमाश ने गोली चलायी उनकी शनिवार को कोर्ट में पेशी होनी थी कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट में फायरिंग की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।