Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
08-Jul-2024 02:41 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक सनकी पति ने महज पांच सौ रुपय के लिए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे के जन्म पर महिला भगवान को साढ़ी चढाने के लिए पति से पैसे मांग रही थी। पैसों के लिए पत्नी द्वारा दबाव बनाने पर पति ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली गई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 की है।
मृतका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड 24 रहने वाले अमित ठाकुर की 25 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा की शादी तकरीबन पांच साल पहले अमित ठाकुर के साथ हुई थी। मृतिका का पति अमित ठाकुर सैलून में काम करता है। शादी के बाद पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के दो साल बाद पूजा फिर से गर्भवती हुई और इसबार उसने बेटे को जन्म दिया।
बेटे के जन्म के लिए पूजा ने भगवान से मन्नत मांगी थी। बेटे के जन्म देने के साथ ही पूजा की मन्नत भी पूरी हो गई लेकिन जब भी वह भगवान को चढ़ाने के लिए पति से साड़ी खरीदने के लिए पैसे मांगती तो वह इनकार कर देता। इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मृतका की मां ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। मृतका पूजा कुमारी बेटे के जन्म के साथ ही बखरी में अवस्थित बहुरा मामा के मंदिर में साड़ी चढ़ाना चाहती थीं लेकीन पति इसके लिऐ राजी नहीं था।
इसी विवाद में एक दिन पांच सौ रूपया का नोट फाड़ देने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। तब से ही पति पत्नी को जान से मार देने की धमकी दे रहा था। बीती रात उनके द्वारा पूजा को फोन करने पर पूजा के देवर ने बताया की भाभी सीढ़ी से गिर गईं है। मृतका के परिजन जब वो लोग मौके वारदात पर पहुंचे तो पाया कि उनकी बेटी के गले पर फसरी लगाने का निशान है। उसके शरीर पर भी जख्म होने का निशान परिजन ने बताया है। मृतका की मासूम बच्ची अर्पण ने बताया कि पापा ने ही मम्मी का गला दबा दिया है।
इस घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पूजा के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।