ब्रेकिंग न्यूज़

Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम

Bihar News : पुलिस पर शराब की बरसात, आर्मी के 'स्टार' लगे वाहन से तस्करी; पुलिस ने किया पर्दाफाश

Bihar News :  पुलिस पर शराब की बरसात, आर्मी के 'स्टार' लगे वाहन से तस्करी; पुलिस ने किया पर्दाफाश

05-Oct-2024 09:51 AM

By First Bihar

JAMUI : बिहार में उत्पाद पुलिस ने जमुई’-चकाई मुख्य मार्ग के पैलवाजन गांव के समीप शराब लदे वाहन को जब्त किया है। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि देवघर के झारखंड से आर्मी के स्टार लगे एक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में तीन से चार बजे के बीच शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।


इसके बाद डुमरी चेकपोस्ट के समीप सभी आने-जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया गया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो काफी तीव्र गति से चेकपोस्ट से गुजर रहा था और जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया।  ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल आर्मी में किया जाता है। लेकिन वह बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। तस्कर पुलिस से बचने के लिए डुमरी चेकपोस्ट से लेकर पैलवाजन गांव तक लगातार पुलिस वाहन पर शराब से भरी बोतल फेंकते रहे।लेकिन पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा और पैलवाजन के समीप 56 कार्टून शराब लदे इस वाहन को जब्त कर लिया। 


वहीं, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आर्मी के स्टार लगे वाहन का इस्तेमाल आमतौर पर अधिकारियों की ओर से किया जाता है। उत्पाद पुलिस ने इस वाहन को शक के आधार पर रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस को चकमा देने के लिए इस वाहन का उपयोग किया गया। पुलिस वाहन को जब्त करके मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


उत्पाद पुलिस ने बताया कि जिस वहां से शराब की तस्करी की जा रही थी। वह स्कॉर्पियो और उसमें बोर्नेट पर बीजेपी का झंडा और स्कॉर्पियो के आगे सिंगल स्टार लगा था। ऐसी बहन अक्सर आर्मी में इस्तेमाल किया जाता है। कोई पदाधिकारी सिंगल स्टार लगाकर घूमते हैं। अब शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वैसे वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। 


बता दें कि कुछ दिन पहले भी सिंगल स्टार लगे वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही थी। इसे पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि डुमरी चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी तभी शराब तस्कर बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा। उत्पाद पुलिस के जवानों ने पीछा किया लेकिन 4 किलोमीटर तक शराब की बोतल से तस्करों ने हमला कर दिया इस कारण वह भागने में सफल रहा फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।