शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
10-Dec-2024 05:21 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। मामला जमुई के बरहट पीएचसी का है जहां डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही की सीमा तोड़ रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और एएनएम आए दिन गायब रहते हैं जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसकी एक बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब मारपीट में घायल युवक भरकहुआ गांव निवासी सुबोध यादव इलाज करवाने के लिए पीएचसी पंहुचा था। पीएचसी खुला हुआ था लेकिन एक भी कर्मचारी वहां दिख नहीं रहा था। पीएचसी के हरेक कमरे में ताला लटका हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज की अंगुली में गंभीर चोट लगी है। खून से लथपथ वो अपने अंगुली का वीडियो में दिखाते हुए पीएचसी के अव्यवस्था को उजागर कर रहा है।
वायरल वीडयो में साफ यह बात सुना जा सकता है कि दर्द से कहरा रहा युवक कह रहा है कि वो अपना इलाज करवाने के लिए बरहट पीएचसी आया है, यहां ना तो डॉक्टर है और ना ही स्वास्थ्य कर्मी ही है। यहां हरेक रूम में ताला लगा हुआ है। बताया जाता है कि सोमवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक पीएचसी में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी कटौना हेल्थ वेयरलस सेंटर में कार्यरत डा.कविंद्र प्रसाद, एएनएम निभा कुमारी(गुरमाहा) और रीमा कुमारी (पतौना) की ड्यूटी प्रसव कक्ष और आपातकालीन सेवा को लेकर लगाई गई थी लेकिन चिकित्सक सहित एएनएम ड्यूटी से नदारत थी।
इस मामले में बरहट के चिकित्सा पदाधिकारी डा.विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आयुष चिकित्सक सहित एएनएम ड्यूटी से नदारत थे। जिसे लेकर तीनों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक बरहट जूली अलका ने बताया कि ड्यूटी से नदारत रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का होना बताया। बिना रिलिभर के ड्यूटी से कोई चिकित्सक और एएनएम गायब नहीं रह सकते है। इसे लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गायब डॉक्टर और एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।