BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
01-Nov-2022 11:28 AM
By
BHOJPUR: खबर भोजपुर के आरा की है, जहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो चचेरे भाई घायल हो गए हैं। घटना टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव की है।
जानकारी के अनुसार दोनों घायल मूल रूप से छोटकी सिंगही गांव के रहने वाले नागेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोपाल जी का बेटा अभिषेक राज और उसी गांव के के नरेंद्र सिंह का बेटा सागर कुमार है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। जबकि मृतक उसी गांव का देवजी सिंह का बेटा डेमन कुमार है। तीनो आरा नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले में रहते हैं।
इधर, घायलों के फुफुरे भाई हर्षजीत कुमार ने बताया कि वे लोग कई साल से छठ पूजा में मूर्ति उठाते हैं। इस साल भी उन्होंने मूर्ति उठाया था। सोमवार की शाम जब मूर्ति विसर्जन कर महुली घाट से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे वे लोग सरैया बाजार पर पहुंचे तभी मोहल्ले के ही कुछ युवक नशे में धुत होकर वहां आए और उनके साथ अन्य युवकों के शरीर पर गिरने लगे। जब लड़कों ने उनका विरोध किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह मूर्ति विसर्जन का मामला नहीं है। ये गांव के ही दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला है। मूर्ति विसर्जन करके वे लोग वापस गांव में आए थे। उन लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कुछ खटपट चल रही थी। गांव में जाने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुआ है। जिसके बाद एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में मारपीट करने को लेकर घुसे थें। जो अब तक की जानकारी प्राप्त हुई है। जब एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में प्रवेश किया है तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भी उसका प्रतिरोध किया है और उस प्रतिरोध में ही घर के बच्चों द्वारा ही ऐसी घटना की गई है। एफआईआर में जो भी उनके द्वारा नाम आएगा उन्हें डिटेन किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना में एक का तो बुलेट इंजुरी क्लियर है। जबकि दूसरे का इंजुरी स्पष्ट नहीं हो सका है उसका रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा। वही जो तीसरे युवक को हेड इंजुरी है ऐसा लगता है कि उसे धारदार हथियार से मारा गया है। यह सब चीज पूरी तरह स्पष्ट होगा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरे साइड से कुछ वीडियो और फुटेज भी हमें मिले हैं लोग उन्हें भी वेरीफाई करेंगे।