ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

बिहार में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी, 3 दिनों तक लू का प्रकोप

बिहार में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी, 3 दिनों तक लू का प्रकोप

18-Apr-2023 06:41 AM

By First Bihar

PATNA: बिहार में एक बार फिर से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। सोमवार को सूबे में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रही। दिनभर गांव से शहर तक लोग इस गर्मी की तपिश से परेशान नजर आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है।


मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अंदर अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में हिट वेव की भी संभावना जताई जा रही है। सुबह 9 बजे से ही लोगों को तेज धूप का एहसास होने लगेगा।


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को भी राज्य भर में लू जैसी परिस्थितियां बनने के आसार हैं। कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। मंगलवार को पटना सहित राज्य के छह शहरों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मंगलवार को बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और सुपौल में लू का प्रकोप रहने के प्रबल आसार हैं। मौसम विभाग ने पहली बार इस सीजन में लू का औरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी भागलपुर, बांका, जमुई, सुपौल और नवादा के लिये हीट वेव का औरेंज अलर्ट है।


मालुम हो कि, सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 43.2 डिग्री रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंचा था। पूर्णिया में चार साल पहले अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री तक पहुंचा था। अप्रैल में सर्वाधिक तापमान 2022 में 40.6 डिग्री, 2021 में 38 डिग्री जबकि 2020 में 36 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि गया में पिछले साल अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री तक पहुंच गया था। उस हिसाब से गया में तापमान का पिछले साल का रिकॉर्ड कायम है।


आपको बताते चलें कि, इस बढ़ती गर्मी और हिट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने कड़ी चेतवानी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार लोगों को पानी का अधिक से अधिक सेवन करने को कहा गया। बिना कोई ठोस बजा दोपहर में घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। इसके साथ ही सूती और हल्के कपड़े पहनने को कहा गया है। दोपहर में घर से निकलने पर सिर को ढक कर रहने खाने को कहा गया है।