Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के बचाव में उतरी कांग्रेस, वाड्रा से लेकर मणिशंकर अय्यर तक, जानें किसने क्या कहा Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच...
03-Nov-2022 08:44 PM
By
VAISHALI: बिहार के वैशाली के एक सरकारी मिड्ल स्कूल में उस वक्त छात्र और शिक्षक बदहवास हो गये जब स्कूल कैंपस में ही ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. डरे-सहमे स्टूडेंट औऱ टीचर जान बचाने के लिए बेंच-डेस्क के नीचे छिप गये. लेकिन स्कूल में घुसे हथियारबंद बदमाशों का निशाना कोई और था. उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मार गिराया औऱ फिर बड़े आराम से स्कूल परिसर से निकल गये.
बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोली से बचने के लिए एक युवक स्कूल में घुस गया था. उसे लगा था कि उसका पीछा कर रहे हत्यारे स्कूल में बच्चों औऱ टीचर को देख कर नहीं घुसेंगे लेकिन अपराधी बेखौफ स्कूल में घुस आये. उन्होंने युवक को निशाना बना कर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं औऱ फिर उसे मार डाला. बदमाशों ने पहले ये सुनिश्चित कर लिया कि युवक की मौत हो गयी है, उसके बाद बड़े आऱाम से स्कूल से निकल कर चले गये.
मामला वैशाली जिले के भगवानपुर रत्ती मध्य विद्यालय का है. वाकया तब हुआ जब स्कूल में क्लास चल रहा था. एक सरकारी स्कूल में सैकड़ों बच्चों के बीच दिनदहाडे शूटआउट की इस घटना पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन जिस पेशेवर तरीके से युवकी की हत्या की गयी उससे ये आशंका जतायी जा रही है कि ये घटना गैंगवार में हुई है. वैशाली के SDPO सदर ओम प्रकाश ने कहा कि स्कूल में युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ कह सकती है.
मृतक की पत्नी ने पिता पर मर्डर का लगाया आरोप
उधर स्कूल में मारे गये युवक की पहचान कर ली गयी है. वह सारण जिले के सोनपुर का रहने वाला मुन्ना कुमार था. घटना के बाद पहुंची उसकी पत्नी आशा देवी ने आरोप लगाया है कि मुन्ना के पिता ने ही ये हत्या करायी है. मुन्ना का अपने पिता से संपत्ति विवाद चल रहा था इसलिए उसकी हत्या करा दी गयी है.
ऐसे हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना गुरूवार की दोपहर का है. भगवानपुर रत्ती मिडिल स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तभी स्कूल में फायरिंग हुई. दो बदमाश एक युवक को खदेड़ रहे थे. बदमाशों ने स्कूल में घुसकर उस युवक की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आज दोपहर एक बाइक पर सवार 3 युवक स्कूल के पास पहुंचे और वहीं खड़े होकर बातें करने लगे. अचानक उनके बीच जोर जोर से बहस होने लगी और दो युवकों ने अपने हाथों में पिस्तौल निकाल लिया. तीसरा युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा औऱ स्कूल में जा घुसा. उसका पीछा करते दोनों हथियार बंद लड़के स्कूल कैंपस में घुस गये और वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करने वालों ने जब ये सुनिश्चित कर लिया कि जिसे गालियां मारी है उसकी मौत हो गयी है फिर वहां से निकल गये.
दहशत में बच्चे औऱ टीचर
उधर स्कूल कैंपस में गोलियां चलते देख बच्चों और शिक्षकों में दहशत फैल गयी. वे सब बेंच-डेस्क औऱ टेबल के नीचे छिप गये. फायरिंग रूकने के कुछ देर बाद जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो बच्चे औऱ शिक्षक बाहर निकले. स्कूल कैंपस में लाश पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्कूल में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पत्नी ने पिता पर लगाया आरोप
उधर, मृतक की पत्नी ने इस मामले को पारिवारिक विवाद से जोड़ा है. मृतक मुन्ना कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के रामजतन नगर, न्यू बरबटा कॉलनी निवासी भगवान राय का बेटा था. मुन्ना की पत्नी आशा देवी ने आरोप लगाया कि है कि संपत्ति विवाद को लेकर मुन्ना के पिता ने ही ये हत्या कराई है. आशा देवी ने बताया कि दो दिन पहले ही मुन्ना कोलकाता से घर आया था. वह कोलकाता में ही गाड़ी चलाता है.
मुन्ना ने दो शादियां की थी
आशा देवी ने बताया कि उसके पति मुन्ना कुमार ने दो शादियां की थी. वह दोनों पत्नी को साथ रखता था. इसको लेकर अपने पिता भगवान राय से उसका विवाद चल रहा था. आशा देवी के मुताबिक मुन्ना ने उससे लव मैरिज किया था. उसके तीन बच्चे 16 वर्षीय गोलू कुमार,13 वर्षीय रौनक कुमार और करीब एक साल की बेटी है.
आशा ने बताया कि मृतक का पिता रेलवे में नौकरी से रिटायर होने के बाद किराया का मकान लेकर मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की में रहता है. आशा देवी ने कहा कि उसके ससुर भगवान राय ने ही रिटारमेंट का पैसा और जमीन विवाद का फैसला करने के लिए मुन्ना को लालगंज बुलाया था. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गयी। उधर, वैशाली के SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उनका टोह लेने में लगी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.