'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
12-Sep-2023 08:00 PM
By FIRST BIHAR
AURANGABAD: बिहार में शराबबंदी के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं का हौंसला हर रोज बढ़ता जा रहा है. बेखौफ हो चुके शराब माफियाओं ने थानेदार पर ही गाड़ी चढ़ा दी. जैसे-तैसे थानेदार की जान बची. शराब माफिया आराम से निकल गये.
मामला औरंगाबद जिले का है. औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने थानेदार बलवंत सिंह और उनके साथ चल रहे सिपाही विजय कुमार को कुचलने की कोशिश की. घटना बिहार-झारखंड की सीमा पर हुई. झारखंड की सीमा पर स्थित बाला सिमरी गांव के पास टंडवा-समिरी ग्रामीण सड़क पर मंगलवार को बाइक से जा रहे थानाध्यक्ष बलवंत सिंह और सिपाही जय कुमार शराब तस्करों ने अपनी स्कॉर्पियो से को कुचलने का प्रयास किया.
पुलिस के मुताबिक थानेदार झारखंड से आने वाले शराब लदे वाहनों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. शराब तस्कर झारखंड के पलामू जिला से शराब लेकर औरंगाबाद की ओर आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक शराब बोलेरो गाड़ी से ढोयी जा रही थी. उस गाड़ी के आगे आगे तस्कर स्कॉर्पियो से चल रहे थे. थानेदार बलवंत सिंह को शराब आने की खबर मिली थी. उन्होंने जैसे ही स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया कि तस्करों ने गाड़ी भगा दिया.
स्कॉर्पियो को भागते देख थानाध्यक्ष और सिपाही ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सिमरी-टंडवा रोड में तस्करों ने अपनी गाड़ी से थानेदार की बाइक में जोरदार टक्कर मारा. थानेदार की गाड़ी को कुचलने की कोशिश करते हुए वे फरार हो गए. बाइक में टक्कर लगने के बाद दोनों गिर गए. इस घटना में थानाध्यक्ष और सिपाही की जान बाल-बाल बची.
शराब तस्करों के हमले से घायल हुए थानाध्यक्ष और सिपाही किसी तरह कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. थानेदार बलवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि शराब तस्करों की गाड़ी की चपेट में आने से वे और सिपाही सड़क किनारे खेत में गिर गए, इससे उनकी जान बच गयी. टक्कर मारने के बाद तस्कर भागने में सफल रहे.
वहीं, औरंगाबाद के एसपी ह्रदय कांत ने मीडिया को बताया कि शराब के तस्करों ने थानाध्यक्ष और चालक सिपाही की बाइक में टक्कर मारी है. इस घटना में दोनों घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज कराया गया है और उनकी हालत ठीक है. पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.