ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार में साली के प्यार में अपराधी बन गया जीजा: महिला सलाखों के पीछे पहुंची, जीजा को तलाश रही पुलिस

बिहार में साली के प्यार में अपराधी बन गया जीजा: महिला सलाखों के पीछे पहुंची, जीजा को तलाश रही पुलिस

21-Nov-2021 07:08 PM

By

MOTIHARI: बिहार के पूर्वी चंपारण में साली औऱ जीजा की अवैध प्रेम कहानी की अंत बेहद खौफनाक रहा। इस अनैतिक प्रेम गाथा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। आखिरी परिणाम ये रहा कि साली जेल पहुंच गयी है औऱ जीजा की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। 


लव, धोखा औऱ मर्डर

मामला पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सुलझाया है. राजेपुर थाना क्षेत्र के मोलानापुर गांव के पास पिछले सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. मोलानापुर गांव के कोठिया मन के पास ये शव मिला था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि ये शव छोटेलाल नामक व्यक्ति का है जो मुजफ्फरपुर के मोरसंडी गांव का रहने वाला था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि छोटेलाल की बड़ी साली मोलानापुर गांव में ब्याही गयी है औऱ जितेंद्र कुमार यादव उसका साढ़ू है। 


स्थानीय लोगों से पूछताछ और अपने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र कुमार यादव को तलाशना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उसी गांव के जिलाजीत राय और अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ हुई तो पुलिस को हत्या से संबंधित बेहद अहम सुराग हाथ लग गये.


जीजा-साली की प्रेम कहानी

दरअसल पुलिस को पता चला कि मोलानापुर गांव के जितेंद्र कुमार यादव का अपनी साली मोनिका से बेहद अंतरंग संबंध थे. मोनिका के ही पति छोटेलाल का शव मोलानापुर गांव के पास मिला था. जबकि मोनिका अपने गांव मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में मौजूद थी. मोतिहारी पुलिस ने मोतीपुर से मोनिका को गिरफ्तार कर लिया. उससे जब पूछताछ हुई तो सारी कहानी सामने आ गयी. 


मोनिका ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले से ही उसका प्रेम संबंध अपने जीजा जितेंद्र कुमार यादव से चल रहा था. लेकिन चूंकि जितेंद्र उसकी बड़ी बहन का पति था इसलिए दोनों शादी नहीं कर सकते थे. इसी बीच मोनिका के घरवालों ने उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के मोरसंडी गांव में छोटेलाल से कर दी।


लेकिन शादी के बाद भी मोनिका का अपने जीजा जितेंद्र से प्रेम संबंध बना रहा. जितेंद्र अपनी साली मोनिका को अपने साथ रखना चाहता था. इसी बीच मोनिका के पति छोटेलाल को मामले की भनक लगी. उसने अपनी पत्नी पर अंकुश लगाना शुरू किया।


मोनिका ने पुलिस को बताया कि जीजा से प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रची गयी. जीजा जितेंद्र कुमार यादव ने धोखे से मोनिका के पति औऱ अपने साढ़ू छोटेलाल यादव को मिलने के लिए अपने गांव पूर्वी चंपारण जिले के मोलनापुर गांव में बुलाया. वहीं, छोटेलाल यादव की हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के लिए कोठिया मन के पास ले जाकर उसे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए मोनिका को जेल भेज दिया है।