PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें....
01-Oct-2022 04:54 PM
By
BHAGALAPUR: बिहार में सुशासन की पुलिस चोरो को रोकने के बजाय खुद चोरी करने लगी है. भागलपुर जिले में पुलिस एक घर के बाहर रखे पंखे को चुरा कर ले गयी. पंखे के मालिक ने जब पुलिस से अपना सामान मांगा तो वर्दीधारियों ने अकड़ दिखाया. लेकिन जब उन्हें सीसीटीवी कैमरे का वीडियो दिखाया गया तो अकड़ गायब हो गयी. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा था कि पुलिस पंखा उठा कर ले जा रही है. उसके बाद पंखा लौटाया गया. अब पुलिस कह रही है कि चूंकि पंखा लावारिस पड़ा था इसलिए उठा कर ले आये।
भागलपुर जिले के ढ़ोलबज्जा थाने की पुलिस ने कारनामा किया. ढोलबज्जा बाजार में सुबोध कुमार नाम के व्यक्ति का घर है. उन्होंने घर के बाहर एख पैडस्टल पंखा रखा था. रात में पंखा वहीं था लेकिन सुबह देखा तो वह गायब था. सुबोध ने अपना पंखा गायब पाया तो आसपास के लोगों से पूछताछ की. किसी ने उसे ले जाने की बात नहीं स्वीकारी तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया।
सीसीटीवी में साफ दिखा कि पुलिस पंखे को उठाकर ले जा रही है. दरअसल ढोलबज्जा थाने की पुलिस रात में गश्त कर रही थी. सीसीटीवी कैमरे ने उनकी गतिविधि कैद कर लिया. उसमें साफ दिखा कि सुबोध कुमार के घर के आगे पुलिस की गश्ती गाडी रूक गयी. फिर उसमें से पुलिस वाले नीचे उतर कर सुबोध कुमार के घर के सामने पहुंचे. वहां से पंखा उठाया और अपने साथ गाड़ी में लेकर चलते बने।
चोरी के बाद सीनाजोरी
सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की करतूत देखने के बाद पंखे के मालिक सुबोध कुमार ढोलबज्जा थाने गये. उन्होंने पुलिस से अपना पंखा वापस मांगा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि पंखा उनके पास नहीं है और सुबोध को डांट फटकार लगाकर वापस भेज दिया. इसके बाद सुबोध कुमार ने सोशल मीडिया पर पुलिस की चोरी का वीडियो वायरल कर दिया. फिर पुलिस की जमकर फजीहत हुई और स्थानीय पोग पुलिस को चोर बताने लगे।
मामले ने जब तूल पकडा तो ढोलबज्जा थाने की पुलिस की अकड़ खत्म हुई. पुलिस ने पंखे को वापस लौटाया. ढोलबज्जा थाने की पुलिस ने सफाई दिया कि देर रात गश्ती के दौरान उन्हें वह पंखा लावारिस हाल में पडा नजर आया. जिस घर के बाहर वह पंखा पड़ा था उसके दरवाजे को खटखटाया गया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में पुलिस उस पंखे को अपने साथ लेकर चली आयी. बाद में पंखे के मालिक का पता चला तो उसे लौटा दिया गया।
उधर पुलिस के दबाव में पंखा मालिक सुबोध कुमार के सुर भी बदल गये हैं. सुबोध कुमार ने कहा कि चोरी जैसी कोई बात नहीं है, पुलिस पंखा को सुरक्षित रखने के लिए उसे अपने साथ ले गयी थी, जो वापस मिल गया है. वहीं, नवगछिया पुलिस जिले के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.