BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
17-Sep-2023 02:34 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है इसका एक बड़ा कारण भूमि विवाद भी है। जमीन के चक्कर में कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है इस बार तो हद ही हो गयी। सहरसा में जमीन के लिए अपराधियों ने् एक मासूम को गोली मार दी। 12 साल के बच्चे को तीन गोली मारी गयी है। गंभीर हालत में उसे पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति नहीं सुधरी तब बेहतर इलााज के लिए उसे पटना के आईजीआईएमएस रेफर किया गया है।
घटना बिहरा थाना क्षेत्र के सतरकटैया इलाके के छिप्पा टोला वार्ड संख्या 6 की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घायल बच्चे की पहचान मुकेश यादव के 12 साल के पुत्र सत्यम के तौर पर हुई है। मुकेश यादव के पिता महेंद्र यादव और गांव के ही रामचंद्र यादव के बीच कई साल से जमीन का विवाद चला आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। सत्यम को तीन गोली मारी गयी है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जख्मी बच्चे के पिता मुकेश यादव ने बताया कि सत्यम शनिवार को घर के बाहर बरामदे पर अपने दादा के साथ सो रहा था। रात में करीब 1:30 बजे रामचंद्र यादव के पुत्र विकास यादव चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। इस दौरान सत्यम को एक गोली जांघ में, दूसरी गोली कंधा में, जबकि तीसरी गोली हाथ के आर-पार हो गई।
उन्होंने जमीन विवाद में लगातार जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं, प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर, घटना के बाबत बिहरा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की गोलीबारी की सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से जख्मी बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।