India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार Bihar News: टूरिज्म का हब बनेगा बिहार का यह शहर, देश-विदेश से पहुंचेंगे पर्यटक; जानिए.. पूरा प्लान Vinay Narwal wife Himanshi Narwal: शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है ट्रोलिंग? महिला आयोग ने लिया एक्शन Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य की नीतियां... जीवन, चरित्र और सफलता का मार्गदर्शन Train Accident Averted: ट्रैकमैन की सतर्कता से बची 800 जिंदगियां, बरेली में टल गया बड़ा रेल हादसा
08-May-2021 12:29 PM
By
DESK: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से त्राहिमाम मचा हुआ है। बिहार में भी स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया। इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है। उनसे कोरोना के लिए बने गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन वही बिहार के सारण जिले में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खुशी के मौके पर नहीं बल्कि श्राद्धकर्म के मौके पर अमनौर के लखना यादव टोले में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
इस बात की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराने की कोशिश की। जो ग्रामीणों को नागवार गुजरा। फिर क्या था ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान लखना यादव टोले में जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गयी। जिसमें थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। वही 6 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आयी हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान अमनौर थाना और सीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पर हुए हमले की यह घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है।
घटना की सूचना पाकर मढौरा डीएसपी इन्द्रदेव बैठा भेल्दी, तरैयां, मकेर, परसा व मढौरा पुलिस सहित पांच थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों में लखना निवासी अवधेश राय , मशरक के मंगेश पंडित ,रतन पंडित ,बीरेन्द्र पंडित व रंजन पंडित का नाम शामिल है । वही घायलों में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, सैप के जवान आर.एन. सिंह, होमगार्ड के जवान राजकिशोर शर्मा व सुदर्शन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में एडमिट कराया गया।
बताया जाता है कि अमनौर के लखना यादव टोला में स्व.सकल राय के श्राद्ध कर्म के अवसर पर रात्रि में मनोरंजन को लेकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जहां बिना मास्क लगाये लोगों की काफी भीड़ जुटी थी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना डीएम को दी। डीएम ने सीओ सुशील कुमार को मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद सीओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष दल -बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और आयोजकों से नाच -गाना व साउन्ड बॉक्स बंद करने को कहा पर लेकिन उनकी बातों लोगों ने अनसुना कर दिया जिसके बाद जब पुलिस दबाव बनाने लगी तो आयोजक और ग्रामीण पुलिस बल से उलझ गये और देखते ही देखते लाठी-डंडे और पथराव शुरू हो गया। ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही 21 लोगों को नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इन सभी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने, भीड़ जुटाने, आर्केस्ट्रा का आयोजन करने, प्रशासन व पुलिस बल पर जानलेवा हमला और मारपीट करने, सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है ।