Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
20-Jan-2024 06:20 PM
By First Bihar
SASARAM: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गईं हैं। सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और एक दूसरे को धूल चटाने की रणनीति बना रहे हैं। बिहार में दूसरे राज्यों की पार्टियां भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतरने का प्लान बना रही हैं। रोहतास में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने वंचित शोषित जागरण रैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा एलान कर दिया।
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस रैली के जरिए बिहार में आगामी चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खुले मंच से ऐलान किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो सीटों पर और विधानसभा चुनाव में बिहार के 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में वंचितों और शोषितों को अभी तक विकास नहीं हो सका है।
रोहतास के डेहरी डालमियानगर झंडा चौक मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने दलित वंचित और शोषितों को सिर्फ अपना वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि इन सभी का अभी तक विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इन सभी के हक और हुक़ूक़ की लड़ाई को लड़कर उनका संपूर्ण विकास करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से शिक्षित और संगठित रहने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार रैलियां की जा रही हैं ताकि बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़कर लोकसभा और विधानसभा में अपने समाज के लोगो को पहुंचाना चाहती। जब तक सदन में हमारे लोग नहीं रहेंगे तब तक हमें अपनी भागीदारी नहीं मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि जब हमारे लोग सदन में रहेंगे तभी वंचित और शोषितों के विकास के लिए जैसे उत्तर प्रदेश में लड़ाई लड़कर बिजली बिल में संशोधन करते हुए गरीबों को इसका लाभ दिया गया है उसी तरह से बिहार में भी गरीबों को नि:शुल्क बिजली दिलाने का काम करेगी। इसके अलावा भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर उनके पक्के मकान का निर्माण करायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा में समानता का अधिकार लागू करने का हर संभव प्रयास कर रही है ताकि गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा का लाभ मिल सके।