Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
27-Oct-2023 07:03 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की तारीख घोषित कर दिया है. वहीं, परीक्षा का संभावित समय भी तय कर दिया गया है. अगले महीने आवेदन लिया जायेगा. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में करीब 1 लाख 10 हजार टीचर्स की नियुक्ति की जानी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मिलने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें क्लास 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जायेगी.
3 नवंबर से आवेदन
बीपीएससी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन पदों के लिए ऑन-लाईन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 03-11-2023 से 14-11-2023 तक सम्भावित है. वहीं, नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 07-12-2023 से 10-12-2023 तक सम्भावित है. बीपीएससी ने ये भी कहा है कि इन तिथियों में बदलाव हो सकता है.
बता दें कि बुधवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के अगले चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी थी. इसके बाद गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना भेजी थी. दूसरे चरण में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं.
40 हजार पद बढ सकते हैं
हालांकि दूसरे चरण की नियुक्ति में 40 हजार और पद बढाये जाने की भी संभावना है. दरअसल बिहार में अभी पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इसमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 40 हजार पद खाली रह गए हैं. अगले चरण की नियुक्ति में इन पदों को भी अगर जोड़ दिया जाये तो कुल रिक्तियों की संख्या एक लाख दस हजार हो जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे चरण के लिए 70 हजार रिक्तियां तय की गयी है.