BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
11-Feb-2022 08:43 AM
By RANJAN
KAIMUR : कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के पास से NH 19 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक और खलासी की केबिन में ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुदरा थाना एनएचएआई और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई थी। मृतक चालक और खलासी का शव बुरी तरह जल जाने और गाड़ी के सारे कागजात जल जाने के कारण अभी तक नहीं हो पाई है पहचान।
दरअसल कुदरा थाना के घटाव आरओबी के पास nh19 पर आगे जा रही बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का टूट कर निकल गया और पीछे से आ रही कोयला लदे ट्रक ने बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में हीं फस गए और और उस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा केविन जलने लगा. चालक और खलासी भी ट्रक के अंदर की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, एनएचएआई और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आधा घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाता तब तक दोनों की मौत हो गई. उसके बाद दोनों के शव को पुलिस और एनएचआई ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बालू और कोयला दोनों की गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी लेकिन अब तक चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है. क्योंकि सारा कागजात जल चुका था और चालक खलासी भी जल चुके थे.
एनएचएआई ने बताया दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने की सूचना पर एनएचएआई की टीम पहुंची हुई है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. लेकिन इसके अंदर रहे चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई है. सड़क पर फंसे दोनों ट्रकों को साइड कराया जा रहा है.
वही कुदरा थाना अध्यक्ष शशिभूषण कुमार बताते हैं दो ट्रक में भिड़ंत होने के बाद एक ट्रक में आग पकड़ लिया, आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड जो कुदरा थाना में मौजूद था उसको घटनास्थल पर ले कर आए हैं आग बुझा कर देखा गया तो चालक खलासी मर गए थे आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.