Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या
11-Dec-2021 10:32 AM
By SONU
NAWADA : दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है जहां दहेज नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया.
मामला रजौली थाना क्षेत्र के बभनटोली मोहल्ला निवासी स्व सुबोध सिंह का पुत्र धीरज कुमार ने अपनी पत्नी को खाना में जहर देकर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नवादा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी देवेंद्र सिंह की पुत्री काजोल कुमारी की शादी 2018 में धीरज सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से की गई थी. विवाह के बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने लगे. बताया जा रहा है कि कभी-कभी परिवार के लोगों ने अपनी बेटी की सुख को देखते हुए आर्थिक मदद भी की. परिजन ने बताया कि 2019 में विवाहिता को जलाकर हत्या करने की कोशिश की गई. फिर इस मामला को लेकर सभी परिवार ने एक साथ बैठकर मामला को शांत करवाया.
अचानक शुक्रवार को रात में जानकारी मिली कि विवाहिता की हत्या कर दी गई है. फिर मायके वाले ससुराल पहुंचे. ससुराल में विवाहिता काजोल नहीं पाई गयी. फिर खोजबीन के लिए सभी परिवार बिहार शरीफ पहुंचे. यहां पर काजल का शव मिला. वहीं मायके वाले को देखकर ससुराल वाले सभी परिवार शव को छोड़कर फरार हो गये. भाई गुलशन कुमार ने बताया है कि प्रतिदिन हम लोग वीडियो कॉल से बहन से बात करते थे, लेकिन शुक्रवार को बहन से बात नहीं हुई तो हम लोगों को आशंका हुआ कि जरुर हमारी बहन के साथ कोई घटना घटी है. फिर हम लोग ससुराल पहुंचे, जहां पर जानकारी मिली कि हमारी बहन की हत्या कर दी गई है.
गुलशन कुमार ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था. हम लोग के समझाने बुझाने के बावजूद भी ससुराल वाले नहीं माने और अंत में आकर मेरी बहन की हत्या कर दी. भाई ने बताया है कि हमारे भंगना को लेकर ससुराल वाले फरार हो गए हैं. 2 साल का एक भंगना भी है. आशंका है कि हमारे भंगना के साथ भी ससुराल के परिवार के लोग कुछ घटना का अंजाम दे सकता हैं.