ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार में बाइक से खस्सी की चोरी: ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर तक पीछा कर चोर को पकड़ा, वापस मिल गया बकरा

बिहार में बाइक से खस्सी की चोरी: ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर तक पीछा कर चोर को पकड़ा, वापस मिल गया बकरा

21-Nov-2021 09:18 PM

By

JAMUI: आपने सोने-चांदी से लेकर कैश औऱ दूसरे कीमती सामानों की चोरी तो सुनी होगी लेकिन बिहार में अब दिनदहाडे़ खस्सी की चोरी हो रही है। वह भी तेज रफ्तार वाली बाइक से। लेकिन खस्सी चुराकर भागने वाले तब फंस गये जब ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया।10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद लोगों ने अपना खस्सी छुड़ा ही लिया।


झाझा का वाकया

मामला झाझा प्रखंड के सबेजोर गांव का है. सबेजोर गांव के चपोड़िया टोले में अजय यादव नाम के किसान ने अपने घर के पास ही खेत में अपने खस्सी को बांध रखा था। तभी नयी बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे। खस्सी को खूंटे से खोला और उसे बाइक पर रखकर भागने लगे। तभी अजय यादव की नजर खस्सी चुरा कर भाग रहे बाइक सवारों पर पड़ गयी, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।


ग्रामीणों ने चोर को ऐसे पकड़ा

अजय यादव ने बताया कि उन्होंने जब शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग बाहर निकले. ग्रामीणों ने भी अपनी बाइक निकाली औऱ चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया. हालांकि चोर तेज रफ्तार से अपनी बाइक भगा रहे थे लेकिन ग्रामीण उनका पीछा छोड़ नहीं रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने चोरों के भागने के रास्ते में आगे पड़ने वाले गांवों के अपने परिचितों को फोन कर मामले की जानकारी देना शुरू किया. उनसे आग्रह किया कि वे सड़क पर आकर चोरों को रोकें।


तब तक चोर झाझा बाजार इलाके में पहुंच चुके थे। ग्रामीणों के फोन कॉल के बाद सड़क पर निकले कई लोगों ने चोरों की बाइक रोक ली. उस पर लादा गया खस्सी बरामद हो गयी. बाइक के पीछे सवार खस्सी चोर भी पकड़ा गया. लेकिन अफरातफरी के बीच बाइक चला रहा चोर वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर की जमकर पिटाई की औऱ फिर उसे झाझा थाना पुलिस को सौंप दिया है. पकड़ा गया चोर अपना नाम इम्तियाज बता रहा है औऱ वह जमुई के ही सोनो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. खस्सी के मालिक अजय यादव ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।